Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्कूटर, 25 पैसे में एक किमी चलने का दावा

Published

on

Ola Electric

Loading

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने 22 अक्टूबर को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से यह स्कूटर लांच किया। यह स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें  

इस तारीख से शुरू हो रही है Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानें फीचर्स

वेस्ट मैटेरियल को शानदार कलाकृति में बदल देती है आरती श्रीवास्तव

Ola S1 Air का बेहतरीन पार्टी मोड

इसके बेहतरीन फीचर की बात करें तो इस स्कूटर में आपको म्यूजिक सिस्टम देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में पार्टी मोड दिया गया है, जिसके जरिए आप कहीं भी कभी भी अपने फोन से इसको कनेक्ट कर म्यूजिक साउंड का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कॉलिंग मोड भी दिया गया है। उसके साथ ही इसमें आपको 3 राइटिंग मोड भी देखने को मिलते हैं।

मोटर, बैटरी, स्पीड और रेंज

इस स्कूटर में आपको 2.5kWh बैटरी पैक के साथ 4.5 kW का हब मोटर मिलेगा, जो 4.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा। इसके रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 100 किलोमीटर की रेंज देगा।

कीमत और बुकिंग अमाउंट

इसका रजिस्ट्रेशन आज 22 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होगी। इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कंपनी ने 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। लेकिन, दिवाली ऑफर (24 oct तक) में बुक करने वाले ग्राहकों को यह 79,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

25 पैसे पर किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट

कंपनी का दावा है कि यह हाइपर चार्जर से स्कूटर 15 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को 1km चलाने में 25 पैसे की रनिंग कॉस्ट आएगी।

रिवर्स मोड और टॉप स्पीड

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रिवर्स मोड देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है, जिसमें आप काफी सामान रख पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला S1 प्लेटफार्म पर बनाया गया है। ओलाS1 एयर में आपको 80kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।

विदेश में भी होगा लॉन्च

कंपनी इसे भारत के अलावा अन्य कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर को जनवरी 2023 में नेपाल और उसके बाद लेटिन अमेरिका में भी लॉन्च किया जाएगा।

Ola Electric, Ola Electric scooter, Ola Electric scooter news,

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending