Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अभिनेता ओमपुरी की पूर्व पत्नी ने कहा- कोलकाता ने कर दी केके की हत्या, हो CBI जांच

Published

on

Loading

मुंबई। मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ का 31 मई की देर रात निधन हो गया। केके कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

केके की अचानक मौत से सभी के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। फैंस का कहना है कि ऑडिटोरियम में कई समस्याएं थी, जिसकी शिकायत सिंगर कर रहे थे लेकिन कुछ किया नहीं गया।

पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही हैं कि आखिर क्या हुआ था? इसी बीच दिवंगत अभिनेता ओमपुरी की पूर्व पत्नी नंदिता पुरी ने केके की मौत का जिम्मेदार कोलकाता को ठहराते हुए सीबीआई जांच की मांग कर दी है।

सिंगर केके की मौत पर हो सीबीआई जांच

नंदिता पुरी ने इस मामले को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा, ‘पश्चिम बंगाल पर शर्म आती है। कोलकाता ने केके की हत्या कर दी और अब सरकार इसे कवर करने की कोशिश कर रही है। नजरुल मंज पर कोई सावधानी नहीं बरती गई।

ढाई हजार लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में कैसे सात हजार लोग आ गए। एसी काम नहीं कर रहा था, सिंगर ने चार बार शिकायत की।

दवाइयों की कोई सुविधा नहीं थी और न कोई फर्स्ट एड था। सीबीआई जांच होनी चाहिए। तब तक बॉलीवुड को कोलकाता में परफॉर्म करने को लेकर बायकॉट करना चाहिए।’

लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी थी तबियत

बता दें, केके का कोलकाता में दो दिन का लाइव कॉन्सर्ट था, 30 मई को उन्होंने परफॉर्म किया फिर 31 मई की शाम वह नजरुम मंच पर लाइव परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ही केके को काफी पसीना आ रहा था और वह थोड़ा असहज दिख रहे थे। इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending