बिजनेस
रुलाने लगे प्याज के दाम, तीन दिन में दोगुना हुई कीमत; ग्राहक हो रहे परेशान
नई दिल्ली। टमाटर के बाद अब प्याज भी लोगों को रुलाने लगा है। पिछले कुछ ही दिनों में प्याज की कीमत में भारी वृद्धि देखी गई, जो लोगों के बजट को प्रभावित करने लगा है। प्याज व्यापारी कीमतों में अचानक आई तेजी के लिए आपूर्ति में कमी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
दोगुना हुई कीमत
प्याज व्यापारियों के मुताबिक, नवरात्रि से पहले प्याज की कीमत 25-30 रुपये प्रति किलो थी जो तीन दिनों में 55-60 रुपये प्रति किलो हो गई है और अब बाजारों में 65-70 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
ग्राहक हो रहे परेशान
बाजार में एक ग्राहक ने बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पहले 1 किलो प्याज 20 रुपये में मिलता था अब इसकी कीमत 50-60 रुपये प्रति किलो है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह जरूरी खर्चों पर असर डालेगा।
दिल्ली-NCR में 100 रुपये तक जा सकती है कीमत
दिल्ली में गाजीपुर सब्जी मंडी के एक प्याज व्यापारी ने कहा कि प्याज की आमद कम है, जिसके परिणामस्वरूप कीमतें ज्यादा हैं। आज प्याज की कीमत 350 रुपये प्रति 5 किलोग्राम है, जो कल 300 रुपये थी। इससे पहले यह कीमत 200 रुपये थी। कहा कि अगर आपूर्ति की कमी को पूरा नहीं किया गया तो कीमतें जल्द ही 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाएंगी।
ये है दाम बढ़ने का कारण
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र और मप्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से फसल की आवक में देरी के कारण, वर्तमान में दिल्ली एनसीआर में खुदरा कीमतें इतनी तेजी से बढ़ी है। खुदरा कीमत अब 40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
सरकार कर रही इंतजाम
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उसने 5.07 लाख मीट्रिक टन से अधिक प्याज खरीदा है और आने वाले दिनों में 3 लाख मीट्रिक टन और खरीदने के लिए तैयार है, जिससे कीमत को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी।
अधिकारी ने कहा, सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, बिहार, असम और उत्तराखंड के थोक बाजारों में 1.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक प्याज दिया है, जिससे आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला