अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान के आर्थिक हालात बेहद खराब, बढ़ा डिफॉल्ट होने का खतरा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आर्थिक हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं और देश के डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है और माना जा रहा है कि अभी यह और भी ज्यादा बढ़ने जा रही है। हालात यह है कि बाजार को भी जल्दी बंद किया जा रहा है।
पाकिस्तान को इस महासंकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ फेल हो गए हैं और अब नए आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जनरल मुनीर सऊदी अरब को रक्षा क्षेत्र में मदद करने का ऑफर देंगे और बदले में पैसे के लिए गुहार लगाएंगे।
इससे पहले जनरल रिटायर बाजवा ने भी सऊदी अरब से पाकिस्तान को लोन दिलाया था। इसी दौरे से उत्साहित पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि सऊदी अरब और चीन पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सरकार अमीरों पर और ज्यादा टैक्स लगाने जा रही है। डार ने दावा किया, ‘हमारा विदेशी मुद्रा भंडार जून महीने के अंत तक काफी अच्छा होने जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि आईएमएफ प्रोग्राम को किसी भी कीमत पर लागू किया जाएगा।
अराजकता की कगार पर पाकिस्तान
डार ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार अपनी संपत्तियों को चीन और सऊदी अरब की सरकार को बेचने जा रही है। वहीं डार के दावे के विपरीत इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि बहुत ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी की वजह से पाकिस्तान अराजकता की कगार पर है।
पाकिस्तानी वित्त मंत्री से जब देश के डिफॉल्ट होने पर सवाल पूछा तो उनसे जवाब देते नहीं बना। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की अटकल को इमरान खान बढ़ावा दे रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पाकिस्तान आईएमएफ के प्रोग्राम पर आगे बढ़ता है तो देश में महंगाई अपने सभी रेकॉर्ड तोड़ देगी।
यही वजह है कि पाकिस्तान के कर्ज संकट का हल होता नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान के पास बहुत कम विदेशी मुद्रा भंडार बचा है और उसे अपनी वॉशिंगटन स्थित दूतावास की संपत्ति को बेचना पड़ रहा है। इसके बाद भी पाकिस्तान लगातार सेना पर जमकर पैसा बहा रहा है और आए दिन मिसाइलों का परीक्षण करता रहता है।
Pakistan economic condition, Pakistan economic condition latest news, Pakistan economic condition news, Pakistan economic condition update,
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
प्रादेशिक2 days ago
हमने 10 साल में बिना पर्ची खर्ची के 1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं: नायब सिंह सैनी