जम्मू-कश्मीर
सोशल मीडिया के सहारे J&K में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
श्रीनगर। पाकिस्तान अब सोशल मीडिया का सहारा लेकर जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार सीमा पार बैठे आतंकवाद चलाने वाले सरगना जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की लगातार नापाक कोशिशें कर रहे हैं।
ऐसे प्रयास अक्सर उस समय सामने आते हैं, जब कश्मीर एकजुटता दिवस जैसे मौके आते हैं। इस बार भी पाकिस्तान सरकार की ओर से विभिन्न देशों में बैठे अपने दूतावासों को एक पत्र जारी कर कश्मीर एकजुटता दिवस मनाने को कहा गया, जबकि पाक की राजनीतिक पार्टियां भी ऐसे मौकों पर सोशल मीडिया में खुले तौर पर प्रचार कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने कश्मीर एकजुटता दिवस को लेकर एक मोड्स ऑपरेंडी तैयार की है और एक टूल किट जारी की है। इसमें कुछ लिंक दिए गए हैं, जिनसे विदेश में बैठे पाकिस्तान मिशन के अधिकारी पब्लिसिटी मैटेरियल (वीडियो) अपलोड कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार इस टूल किट को इस्लामाबाद से मोहम्मद उमैर शकूर (असिस्टेंट डायरेक्टर कश्मीर अफेयर्स) की ओर से जारी किया गया है।
कश्मीर सोसाइटी संगठन के अध्यक्ष फारूक रेंजू शाह ने कहा कि पाकिस्तान का यहां पर जमीनी समर्थन खत्म हो गया है, जिसके बाद अब सोशल मीडिया जैसे हथकंडों का सहारा लिया जा रहा है। पड़ोसी मुल्क समय-समय पर ऐसी नापाक कोशिशें कर रहा है।
भाजपा नेता मंजूर भट ने कहा कि यह केवल पाकिस्तान की बौखलाहट है कि वो इस तरह के हथकंडे अपनाता आ रहा है। पाकिस्तान खुद कंगाली से जूझ रहा है। उसको इस समय उस पर गौर करना चाहिए।
भट ने कहा, पाकिस्तान हमेशा से कश्मीर में हालात बिगाड़ने में सक्रीय रहा है, लेकिन काफी समय से कामयाब नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा, कि कश्मीर में जी-20 बैठक होना पाकिस्तान के मुंह पर एक बड़ा तमाचा है।
सोशल मीडिया अकाउंट किए ब्लॉक
पाकिस्तान समर्थक तत्वों की ओर से कश्मीर एकजुटता दिवस पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कश्मीर साइबर पुलिस के अनुसार ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट पर करवाई की जा रही। एक उच्च अधिकारी ने कहा कि ऐसे कई अकाउंट रडार पर हैं जो ऐसी हरकतें करते हैं। इनमें सैकड़ों को ब्लॉक कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कश्मीर एकजुटता दिवस को लेकर श्रीनगर के डाउनटाउन, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में कुछ जगहों पर पोस्टर भी देखे गए। ऐसे पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हालांकि औपचारिक रूप से इनकी पुष्टि नहीं हुई है।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड, जोजिला में – 23 डिग्री तक पहुंचा तापमान
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे है। प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। घाटी में झरने तक जम गए हैं। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी भीषण ठंड पड़ रही है। कश्मीर क्षेत्र में सबसे ज्यादा ठंड जोजिला इलाके में दर्ज की गई। यहां पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जम्मू क्षेत्र के पैडर में तापमान -8.3°C दर्ज किया गया।
कश्मीर क्षेत्र का तापमान
जोजिला= -23 °C
श्रीनगर = -5.3°C
काजीगुंड = -6.0°C
पहलगाम = -6.8°C
कुपवाड़ा = -5.6°C
कोकेरनाग = -5.7°C
गुलमर्ग = -4.0°C
सोनमर्ग = -7.7°C
अनंतनाग = -8.9°C
ख़ुदवानी = -7.1°C
गांदरबल = -5.8°C
पुलवामा = -8.5°C
बांदीपोरा = -5.6°C
बारामूला = -5.0°C
बडगाम = -6.7°C
कुलगाम = -5.8°C
शोपियां = -8.9°C
लारनू = -8.8°C
जम्मू क्षेत्र का तापमान
जम्मू = 4.9°C
बनिहाल = -3.4°C
बटोटे = 1.5°C
कटरा = 6.7°C
भद्रवाह = -0.8°C
किश्तवार = 2.4°C
पैडर = -8.3°C
कठुआ = 5.0°C
रामबन = 3.3°C
रियासी = 1.2°C
सांबा = 0.5°C
उधमपुर = -0.5°C
पुंछ = 0.7°C
राजौरी = 1.4°C
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता