Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार, भागने में की थी मदद

Published

on

Papalpreet Singh, accomplice of fugitive Amritpal Singh arrested

Loading

होशियारपुर। पंजाब पुलिस ने सोमवार को ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पपलप्रीत ने ही अमृतपाल सिंह की पंजाब से भागने में मदद की थी। अमृतपाल और पपलप्रीत की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई हैं। पपलप्रीत सिंह का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से भी लिंक सामने आया था।

उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल को खबर आई थी कि अलगाववादी अमृतपाल के साथ साये की तरह चलने वाला पपलप्रीत उससे अलग हो चुका है। दोनों 28 मार्च को फगवाड़ा से होशियारपुर आए थे। शाम को जब कपूरथला जिले के रावलपिंडी पुलिस स्टेशन से पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो इनोवा में सवार चार लोगों ने होशियारपुर के मरनियां गांव में एक गुरुद्वारे के बाहर गाड़ी छोड़ दी और दीवार फांदकर फरार हो गए।

दोनों ने बदले अपने रास्ते

इसके बाद, 29 मार्च को चौकसी कम हुई तो अमृतपाल व पपलप्रीत थोड़ी दूरी बनाकर एक-एक कर निकले और पास ही स्थित खेतों के बीच के दो रास्तों से अलग हो गए। अमृतपाल अमृतसर की तरफ और पपलप्रीत फगवाड़ा की तरफ निकल गया। पुलिस को जब इसकी सीसीटीवी फुटेज मिली तो इसका पता चला।

अब तक 353 गिरफ्तारियां

आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह मामले के संबंध में पंजाब पुलिस ने 18 मार्च 2023 से कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने की धमकी देकर गिरफ्तार किए गए लोगों और उन लोगों के मामलों की जांच शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए कुल 353 लोगों में से अब तक 197 लोगों को रिहा किया जा चुका है।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूदे, 8 की मौत, 40 से अधिक घायल

Published

on

Loading

जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।

Continue Reading

Trending