Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘पठान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर रचा इतिहास, नॉन हॉलिडे रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई

Published

on

Pathan created history at the box office

Loading

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्‍म ‘पठान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने 51 करोड़ रुपये की महाबंपर कमाई करते हुए ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और नॉन हॉलिडे रिलीज के मामले में हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। शाहरुख खान 4 साल बाद पर्दे पर वापस आई हैं और फैंस की बेसब्री सिनेमाघरों में जश्‍न का रंग ले चुकी है।

‘पठान’ को दर्शकों का ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक थिएटरों में फिल्म देख सीटियां बजाते और नाचते नजर आ रहे हैं। फिल्‍म में सलमान खान का करीब 20 मिनट लंबा कैमियो है, ऐसे में फैंस के लिए यह डबल बोनान्‍जा की तरह है।

नॉन हॉलीडे और हॉलीडे रिलीज का फेर

‘पठान’ ने तगड़ी ओपनिंग के मामले में 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन 50 करोड़ कमाए थे। हालांकि, हॉलीडे रिलीज के मामले में अभी भी हिंदी में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ के नाम है। ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ ने हिंदी में ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये कमाए थे।

पब्लिक डिमांड पर बढ़ाए गए शोज

250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था लेकिन अब जनता की डिमांड को देखते हुए मिड नाइट शोज भी शुरू कर दिए गए हैं। 26 जनवरी से यशराज फिल्म्स ने देशभर में ‘पठान’ के शोज रात 12.30 बजे तक बढ़ा दिए हैं। यानी अभी कमाई और और तगड़ी होनी है। साफ है कि ‘पठान’ दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेगी।

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending