Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में भव्य स्वागत हुआ है. एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत किया गया. पीएम रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो 18 और 19 नवंबर को होगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी से मुलाकात की और उन्होंने पीएम का हाथ मिलाकर अभिवादन किया. पीएम मोदी वहां मौजूद सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी करते नजर आए. वो तीन देशों की यात्रा पर हैं,

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

ब्राजील पहुंचने के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ” मैं G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पहुंच गया हूं. मुझे आशा है कि शिखर सम्मेलन विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत होगी.”

विदेश मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “PM मोदी जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में पहुंच गए हैं.” इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरों को भी शेयर किया.

PM मोदी ने नाइजीरिया की यात्रा को सार्थक कहा था

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार शाम नाइजीरिया से ब्राजील रवाना हो गए. उन्होंने पश्चिम अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा को “सार्थक” बताया था. इसके अलावा नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) से सम्मानित किया.

 

 

 

नेशनल

“डिजिटल मीडिया ने उस पारंपरिक मीडिया को आर्थिक रूप से प्रभावित किया है”, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल मीडिया के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुए पारंपरिक मीडिया को रेस में टिके रहने के लिए मुआवजे पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया ने उस पारंपरिक मीडिया को आर्थिक रूप से प्रभावित किया है, जो पत्रकारिता की अखंडता और संपादकीय प्रक्रियाओं में भारी निवेश करता है। भारतीय प्रेस परिषद की ओर से शनिवार को यहां नेशनल मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने फेक न्यूज से निपटने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करने के लिए समाधान तैयार करने होंगे कि उनके सिस्टम का हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा,

“हमें इन संघर्षों को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि इतिहास खुद को दोहराता है और जो लोग इतिहास को भूल जाते हैं, उन्हें फिर से उन्हीं चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया।” अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में एक जीवंत प्रेस है। यह मुखर है। इसमें हर तरफ की राय होती है। कुछ बहुत मजबूत हैं। कुछ मध्यमार्गी हैं। उन्होंने कहा कि देश में 35,000 से अधिक रजिस्टर्ड दैनिक समाचार पत्र हैं। हजारों समाचार चैनल हैं। और तेजी से फैल रहा डिजिटल इकोसिस्टम मोबाइल और इंटरनेट के जरिए करोड़ों नागरिकों तक पहुंच रहा है।

Continue Reading

Trending