Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी सुनेंगे जनता के ‘मन की बात’, नमो एप पर कराया जनमन सर्वे; पूछे 13 सवाल

Published

on

PM Modi conducted Janman survey on Namo app

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जनता के मन की बात सुन रहे हैं। नमो एप पर जनमन सर्वे के जरिये पीएम जनता से अपनी सरकार और सांसदों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं। यह सर्वेक्षण इस लिहाज से अहम है क्योंकि पीएम ने कामकाज पर सीधे जनता से राय मांगी है।

पीएम इस सर्वे के जरिये अपनी सरकार की तमाम योजनाओं, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए अपने काम और सांसदों की समीक्षा करना चाहते हैं, ताकि जनता के मन के मुताबिक चुनावी वादे और सांसदों को पेश किया जा सके। नमो एप पीएम के लिए तमाम मुद्दों पर जनता की रायशुमारी का बेहद कारगर जरिया साबित हुआ है। पहले भी पीएम ने इस एप के जरिये जनता से राय मांगी है।

पूछे 13 सवाल

नमो एप पर जनमन सर्वे में कुल 13 सवाल पूछे गए हैं।

पहला सवाल मोदी सरकार के समग्र प्रदर्शन को लेकर पूछा गया है।

दूसरा भविष्य के प्रति आशावाद को लेकर है।

तीसरा दुनिया में भारत के बढ़ते कद पर जनता की राय जानने के लिए है।

चौथे सवाल में लोगों से पूछा गया है कि वे बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार, किसान समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, राष्ट्रीय सुरक्षा अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तीकरण, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, कानून व्यवस्था और शहरी विकास के क्षेत्र में मोदी सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं।

किन योजनाओं का मिला लाभ

पांचवें सवाल के तौर पर जानकारी मांगी गई है कि लोग व्यक्तिगत रूप से केंद्र सरकार की किन योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। इनमें पीएम गरीब कल्याण योजना, स्वच्छा भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, आयकर स्लैब, वंदे भारत, मेट्रो और नमो भारत ट्रेन, जन औषधि केंद्र, पीएम जन धन योजना, डिजिटल इंडिया, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टअप इंडिया, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, पोषण अभियान, स्टैंडअप इंडिया व कौशल भारत का विकल्प दिया गया है।

इसके बाद सभी सवाल सांसदों के फीडबैक से जुड़े हैं।

छठा सवाल निर्वाचन क्षेत्र में सांसद की मौजूदगी को लेकर है कि सांसद वहां रहते हैं या नहीं?

सातवें सवाल में पूछा गया है कि सांसद क्षेत्र में जो काम करा रहे हैं उनकी जानकारी है या नहीं?

आठवें सवाल में पूछा गया है कि क्या लोग अपने सांसद के काम से संतुष्ट हैं?

नौवां सवाल सांसद की लोकप्रियता को लेकर पूछा गया है। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के तीन लोकप्रिय नेताओं के नाम पूछे गए हैं।

बिजली, पेयजल की व्यवस्था कैसी

10वां सवाल निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन को लेकर पूछा गया है।

11वें सवाल में पूछा लोकसभा चुनावों में कौनसे मुद्दे अहम हैं। मसलन, वोट देते समय लोग आधारभूत संचरना, आर्थिक प्रबंधन व मुद्रास्फीति, सांस्कृतिक मुद्दे, कल्याणकारी योजनाएं, रोजगार निर्माण, नागरिक मुद्दे, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, राजनीतिक दल व राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों में किन्हें ध्यान में रखकर वोट देंगे।

12वें सवाल में पूछा गया है कि क्या लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का इरादा रखते हैं।

13वें सवाल में पूछा है कि विकसित भारत एंबेसडर बनने में रुचि रखते हैं।

नेशनल

दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है।

इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया। इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया। जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा। वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया।

उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।

Continue Reading

Trending