Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

PM मोदी का आज का काशी दौरा है बेहद खास, मौजूद होंगे ये खास मेहमान  

Published

on

PM Modi visit to Kashi today is very special

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 23 सितंबर शनिवार को करीब एक बजे एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे। पीएम काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान 30.66 एकड़ में 451 करोड़ (121 करोड़ की जमीन क्रय भी शामिल) की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधरशिला रखेंगे व जनता को संबोधित करेंगे।

क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री के साथ खास मेहमान के तौर पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सहित 1983 विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम भी मौजूद रहेगी। इसमें मुख्य रूप से कपिल देव, सुनील गवास्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत अन्य मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से गंजारी आएंगे।

गंजारी, राजातालाब में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास और जनसभा के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन उतरेंगे। इसके बाद वाया रोड लगभग दोपहर साढ़े तीन बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। लगभग पांच हजार महिलाएं सदन में महिला अरक्षण बिल पास होने की खुशी में यहां पीएम का स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित भी करेंगे।

संस्कृत विश्वविद्यालय में लगभग 45 मिनट के तय इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री तीसरे व अंतिम कार्यक्रम स्थल वाया रोड रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचेंगे व काशी सांसद संस्कृति महोत्सव-23 कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस महोत्सव के दौरान ही प्रधानमंत्री काशी समेत उत्तर प्रदेश को 1115 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 16 अटल आवासीय विद्यालय जनता को समर्पित करेंगे। इससे पूर्व पीएम आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री काशी सांसद संस्कृति महोत्सव की प्रतियोगिता में गायन वादन समेत अन्य विधा के जनपद स्तरीय विजेता 124 कलाकारों की एकल-सामूहिक प्रस्तुति को देखेंगे। कलाकारों से संवाद भी करेंगे और मंच से दस कलाकारों को अपने हाथ से सर्टिफिकेट देंगे। इसके बाद सभागार में मौजूद लगभग 860 विजेताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान संसद खेल प्रतियोगिता काशी-2023 पोर्टल को भी लांच करेंगे व सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वाया रोड प्रधानमंत्री पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से यहां से लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा बाबतपुर जाएंगे। तत्पश्चात, एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री शाम लगभग सात बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम के गंजारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर ये होंगे खास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआइ के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जयशाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, जनपद के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरिश चंद्र यादव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुंड़प्पा विश्वनाथ, गोपाल शर्मा, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मौजूद रहेंगी।

प्रमुख तीन स्थल पर पीएम का कार्यक्रम

गंजारी, राजातालाब में

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending