Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

PM मोदी का आज का काशी दौरा है बेहद खास, मौजूद होंगे ये खास मेहमान  

Published

on

PM Modi visit to Kashi today is very special

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 23 सितंबर शनिवार को करीब एक बजे एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे। पीएम काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान 30.66 एकड़ में 451 करोड़ (121 करोड़ की जमीन क्रय भी शामिल) की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधरशिला रखेंगे व जनता को संबोधित करेंगे।

क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री के साथ खास मेहमान के तौर पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सहित 1983 विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम भी मौजूद रहेगी। इसमें मुख्य रूप से कपिल देव, सुनील गवास्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत अन्य मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से गंजारी आएंगे।

गंजारी, राजातालाब में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास और जनसभा के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन उतरेंगे। इसके बाद वाया रोड लगभग दोपहर साढ़े तीन बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। लगभग पांच हजार महिलाएं सदन में महिला अरक्षण बिल पास होने की खुशी में यहां पीएम का स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित भी करेंगे।

संस्कृत विश्वविद्यालय में लगभग 45 मिनट के तय इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री तीसरे व अंतिम कार्यक्रम स्थल वाया रोड रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचेंगे व काशी सांसद संस्कृति महोत्सव-23 कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस महोत्सव के दौरान ही प्रधानमंत्री काशी समेत उत्तर प्रदेश को 1115 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 16 अटल आवासीय विद्यालय जनता को समर्पित करेंगे। इससे पूर्व पीएम आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री काशी सांसद संस्कृति महोत्सव की प्रतियोगिता में गायन वादन समेत अन्य विधा के जनपद स्तरीय विजेता 124 कलाकारों की एकल-सामूहिक प्रस्तुति को देखेंगे। कलाकारों से संवाद भी करेंगे और मंच से दस कलाकारों को अपने हाथ से सर्टिफिकेट देंगे। इसके बाद सभागार में मौजूद लगभग 860 विजेताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान संसद खेल प्रतियोगिता काशी-2023 पोर्टल को भी लांच करेंगे व सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वाया रोड प्रधानमंत्री पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से यहां से लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा बाबतपुर जाएंगे। तत्पश्चात, एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री शाम लगभग सात बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम के गंजारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर ये होंगे खास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआइ के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जयशाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, जनपद के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरिश चंद्र यादव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुंड़प्पा विश्वनाथ, गोपाल शर्मा, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मौजूद रहेंगी।

प्रमुख तीन स्थल पर पीएम का कार्यक्रम

गंजारी, राजातालाब में

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending