Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अतीक के गैंग IS-227 का नया चार्ट बना रही पुलिस, बेटा अली हो सकता है सरगना

Published

on

Police making new chart of Atiq gang

Loading

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बदले हालात में पुलिस अतीक अहमद गिरोह का नया गैंग चार्ट तैयार कर रही है। अतीक, अशरफ और चार अन्य के मारे जाने के बाद गिरोह के चार्ट में बदलाव किया जाना पुलिस जरूरी समझ रही है।

अतीक के खात्मे के बाद अब आपराधिक घटनाओं में सक्रियता को देखते हुए गैंग सरगना के तौर पर पुलिस अली का नाम जोड़ सकती है। इधर, कई और अपराधियों का नाम तेजी से उभरा है, जिन्हें गैंग के सदस्य के तौर पर जोड़ने पर विचार हो रहा है।

गैंग के सौ से अधिक अपराधियों को किया गया चिह्नित

पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे अतीक अहमद का अंतरराज्यीय गिरोह आइएस-227 दो दशक पहले पंजीकृत किया गया था। अतीक को गिरोह का सरगना तो अशरफ, आबिद, फरहान, मल्ली, जुल्फिकार तोता जैसे करीब सवा सौ अपराधियों को गिरोह का सदस्य चिह्नित किया गया।

उमेश पाल की 24 फरवरी को हत्या के बाद पूछताछ के लिए जेल से कस्टडी पर लिए गए अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को 15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल परिसर में तीन शूटरों ने गोलियों से छलनी कर दिया था।

नए सिरे हो रही समीक्षा

गिरोह के सरगना और सदस्यों के मारे जाने के बाद अब अतीक के गैंग चार्ट की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है। नया गैंग चार्ट बनेगा तो उसमें अतीक की जगह सरगना कोई और होगा और सदस्यों के नाम भी जोड़े तथा काटे जाएंगे।

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर : महाकुम्भ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने संत महात्माओं के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। यहां मच्छर और मक्खियों से पूरी तरह से निजात रहेगी। सीएम के निर्देश पर कुछ इस तरह के इंतजाम किए गए हैं कि महाकुम्भ के किसी भी कोने से बस एक कॉल करते ही 30 मिनट के भीतर ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट मौके पर पहुंचकर मच्छर और मक्खी का खत्म कर देगी। अखाड़ों और टेंट सिटी को इंसेक्ट फ्री बनाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके तहत 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीन तैनात की जा रही हैं।

78 स्पेशल ऑफिसर तैनात

सीएम योगी के निर्देश पर महाकुम्भनगर में सफाई व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। महाकुम्भ के नोडल जॉइंट डायरेक्टर (वेक्टर कंट्रोल) डॉ वीपी सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का छिड़काव किए जाने की तैयारी है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए 62 पल्स फॉगिंग मशीनें भी मंगवाई गई हैं। इस बार महाकुम्भ में संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए 78 स्पेशल ऑफिसर तैनात किए जा रहे हैं।

मलेरिया इंस्पेक्टर बोलेंगे, मे आई हेल्प यू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुम्भ को हर बार के कुम्भ से ज्यादा दिव्य और भव्य बनाना चाहते हैं, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को इस बार विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में मलेरिया इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है, जो श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे। एक एक अखाड़े में जाकर मलेरिया इंस्पेक्टर संतों और महात्माओं से बात करेंगे और मच्छर, मक्खी की समस्या का तत्काल निदान भी करेंगे।

अफसर रखेंगे सुविधाओं का ध्यान

मेला में वेक्टर कंट्रोल के असिस्टेंट नोडल और डीएमओ डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि महाकुम्भ में पहली बार संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए इतने व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। 78 स्पेशल ऑफिसर तैनात किए जा रहे हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी फिलहाल 45 मलेरिया इंस्पेक्टरों की तैनाती की योजना बनाई गई है। इनके अलावा 28 असिस्टेंट मलेरिया इंस्पेक्टर भी तैनात किए जाएंगे, जो साधु संतों के साथ साथ श्रद्धालुओं की भी देखभाल करेंगे। इनके अलावा 5 डीएमओ की भी अलग से तैनाती की जा रही है, ताकि महाकुम्भ में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

Continue Reading

Trending