उत्तर प्रदेश
उप्र समृद्ध होगा तो भारत और अधिक समृद्ध होगा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निवेश महाकुंभ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS-23) के समापन के अवसर पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने उप्र को उत्तम निवेश प्रदेश बनने के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उप्र और अधिक समृद्ध होगा तो भारत भी और अधिक समृद्ध होगा।
राष्ट्रपति ने प्रदेश में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की भी सराहना की। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के इस समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद थे।
तीन दिन तक चले यूपी के इस निवेश महाकुंभ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। वहीं समापन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शिरकत किया। राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में Infrastructure का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है।
सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए Highways, एक्सप्रेसवे और रेल सुविधाओं में भारी निवेश किया जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास प्रदेश के निवासियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी बहुत सहायक सिद्ध होता है।
मुर्मू ने कहा कि आज हमारा देश मोबाइल फोन्स के निर्माण में और निर्यात में बहुत आगे बढ़ चुका है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है कि देश में 65 % मोबाइल फोन्स उत्तर प्रदेश में ही बनते हैं।
मुझे बताया गया है कि देश में बनने वाले मोबाइल फोन्स के 55% कंपोनेंट्स उप्र में ही बनते हैं। उन्होंने कहा कि उप्र में Defence Corridor विकसित किया जा रहा है। इससे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा। साथ ही, निवेश, उद्यम और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप क्रांति की सोच के साथ महत्वाकांक्षी प्रयास किए जा रहे हैं। यह इस राज्य के युवा उद्यमियों के लिए तथा पूरे देश के विकास के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है।
मुझे यह जानकर विशेष प्रसन्नता हुई है कि इस Investors Summit के Global Trade Show में Women Entrepreneurs और महिला शिल्पकारों को विशेष स्थान दिया गया। जिस समाज में या जिस प्रदेश में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाता है उसका विकास सुनिश्चित है।
मुर्मू ने कहा कि उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UPGIS-23) के आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं। इस आयोजन की सफलता के लिए मैं मुख्यमंत्री जी, उनकी टीम के सभी सदस्यों, तथा उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को बधाई देती हूं।
राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अन्य देशों के निवेशकों ने उप्र में उपलब्ध अच्छे निवेश अवसरों में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इतने सारे देश उत्तर प्रदेश की वृद्धि और विकास में योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।
भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।
राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म52 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल9 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी