खेल-कूद
पुणे टेस्ट: सेंटनर की फिरकी के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज, 156 पर पूरी टीम आउट
पुणे। मिचेल सेंटनेर के सात विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पहली पारी में 156 रनों पर समेट दिया। इसके साथ नई न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर 103 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले । शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए । लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था ।
बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 7-53 के आंकड़े हासिल किए, जिससे न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को एमसीए स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत को 156 रन पर आउट कर 103 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। वाशिंगटन सुंदर द्वारा न्यूजीलैंड को धूल चटाने के एक दिन बाद, सेंटनर ने अपनी गति, लाइन और लेंथ, फ्लाइट और डिप में विविधता लाने के शानदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और कमेंट्री बॉक्स छोर से लगातार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में अपने पहले पांच विकेट लिए।
ग्लेन फिलिप्स के 2-26 के शानदार प्रदर्शन से भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला और कुछ जल्दबाजी में शॉट चयन और भारतीय बल्लेबाजों की समझदारी की कमी ने भी उनकी मदद की, जिन्होंने अब न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त दे दी है, खासकर तब जब भारत को पिच पर आखिरी बल्लेबाजी करनी थी। इसके साथ ही भारत अब 2012 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारने की संभावना से जूझ रहा है, जब तक कि वे मैच को बचाने के लिए कुछ असाधारण नहीं कर लेते।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम