खेल-कूद
पुणे टेस्ट: सेंटनर की फिरकी के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज, 156 पर पूरी टीम आउट
पुणे। मिचेल सेंटनेर के सात विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पहली पारी में 156 रनों पर समेट दिया। इसके साथ नई न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर 103 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले । शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए । लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था ।
बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 7-53 के आंकड़े हासिल किए, जिससे न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को एमसीए स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत को 156 रन पर आउट कर 103 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। वाशिंगटन सुंदर द्वारा न्यूजीलैंड को धूल चटाने के एक दिन बाद, सेंटनर ने अपनी गति, लाइन और लेंथ, फ्लाइट और डिप में विविधता लाने के शानदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और कमेंट्री बॉक्स छोर से लगातार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में अपने पहले पांच विकेट लिए।
ग्लेन फिलिप्स के 2-26 के शानदार प्रदर्शन से भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला और कुछ जल्दबाजी में शॉट चयन और भारतीय बल्लेबाजों की समझदारी की कमी ने भी उनकी मदद की, जिन्होंने अब न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त दे दी है, खासकर तब जब भारत को पिच पर आखिरी बल्लेबाजी करनी थी। इसके साथ ही भारत अब 2012 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारने की संभावना से जूझ रहा है, जब तक कि वे मैच को बचाने के लिए कुछ असाधारण नहीं कर लेते।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के लेने की घोषणा की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में नजर आएंगे। वेड ने कहा कि मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं।
वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली। वेड बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे।
अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
-
आध्यात्म9 hours ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म9 hours ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, मिल सकता है अशुभ फल
-
आध्यात्म9 hours ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
खेल-कूद2 days ago
स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पिता ने अपने 5 साल के बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा, जानें क्या है मामला ?
-
ऑफ़बीट2 days ago
धनतेरस 2024 : आज जरूर करे इस कथा का पाठ, कभी धन कम नहीं होगा
-
प्रादेशिक1 day ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे