खेल-कूद
पुणे टेस्ट: वॉशिंगटन सुंदर ने झटके 7 विकेट, न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमटी
पुणे। वॉशिंगटन सुंदर के शानदार 7 विकेटों के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रनों पर समेट दिया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की तरफ से फिरकी गेंदबाज सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। भारत ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 11 ओवर में 16 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद थे। भारत अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 243 रन पीछे है।
आज का दिन वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, जिन्होंने ना सिर्फ़ भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी की, बल्कि सात विकेट लेकर अपने चयन को एकदम सही साबित किया। सुंदर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23.1 ओवर में 59 रन 7 विकेट लिए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 पर 3 विकेट था। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले तीनों विकेट निकाले। उन्होंने 24 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके। दोनों ऑफ स्पिनर ने कीवी पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड एक समय 3 विकेट पर 197 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहा था लेकिन इसके बाद सुंदर ने अपना कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक विकेट निकाले और मेहमान टीम की पारी को टी ब्रेक के बाद 79.1 ओवर में 259 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 76, रचिन रवींद्र ने 65 और मिचेल सैंटनर ने 33 रन बनाए।
भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब टीम के दोनों ऑफ स्पिनर ने सभी 10 विकेट झटके हैं। तमिलनाडु के उंगलियों के दो ऑफ स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 92 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर 201 पहुंचा लेकिन तीसरे सत्र में उसकी पारी सिमट गई।
सुबह, कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम ने आपस में पांच चौके लगाए, इससे पहले कि बाद में अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया, जिन्होंने लेग-स्टंप पर पिचिंग के बाद लेंथ बॉल को सीधा किया और बाएं हाथ के बल्लेबाज को 22 गेंदों पर 15 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। कॉनवे और विल यंग ने कुछ आसान सिंगल लिए, जबकि बीच-बीच में बाउंड्री लगाते हुए दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। अश्विन ने फिर यंग को लेग पर कैच कराया और शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज खान ने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए उकसाया।
रविचंद्रन अश्विन ने पारी का अपना तीसरा विकेट लिया, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे सत्र के आखिरी तीन ओवरों में दो विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां एमसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय के समय तक 62 ओवरों में 201/5 का स्कोर बनाया। दूसरे छोर से रचिन रवींद्र ने बुमराह की गति का उपयोग करते हुए स्लिप और गली के बीच के गैप से चार रन बनाकर अपनी लय पकड़नी शुरू की। कॉनवे ने अपने ड्राइव और रिवर्स स्वीप से प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा, इससे पहले कि अश्विन की स्पिन होती गेंद पर शॉर्ट शॉट लगाया, जिसे ऋषभ पंत ने कैच कर लिया।
सुंदर ने टी ब्रेक से ठीक पहले 3 ओवर में 2 विकेट निकालकर भारत की मुकाबले में वापसी कर दी। उन्होंने टी ब्रेक के बाद शेष बचे 5 विकेट लेकर भारत का दबदबा कायम कर दिया। सुंदर ने अपने 7 विकेट में से पांच बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा इस मुकाबले में खाली हाथ रहे। जडेजा ने 18 ओवर में 53 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
खेल-कूद
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग
कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
कहां होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान