खेल-कूद
पुणे टेस्ट: वॉशिंगटन सुंदर ने झटके 7 विकेट, न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमटी
पुणे। वॉशिंगटन सुंदर के शानदार 7 विकेटों के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रनों पर समेट दिया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की तरफ से फिरकी गेंदबाज सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। भारत ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 11 ओवर में 16 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद थे। भारत अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 243 रन पीछे है।
आज का दिन वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, जिन्होंने ना सिर्फ़ भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी की, बल्कि सात विकेट लेकर अपने चयन को एकदम सही साबित किया। सुंदर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23.1 ओवर में 59 रन 7 विकेट लिए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 पर 3 विकेट था। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले तीनों विकेट निकाले। उन्होंने 24 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके। दोनों ऑफ स्पिनर ने कीवी पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड एक समय 3 विकेट पर 197 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहा था लेकिन इसके बाद सुंदर ने अपना कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक विकेट निकाले और मेहमान टीम की पारी को टी ब्रेक के बाद 79.1 ओवर में 259 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 76, रचिन रवींद्र ने 65 और मिचेल सैंटनर ने 33 रन बनाए।
भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब टीम के दोनों ऑफ स्पिनर ने सभी 10 विकेट झटके हैं। तमिलनाडु के उंगलियों के दो ऑफ स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 92 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर 201 पहुंचा लेकिन तीसरे सत्र में उसकी पारी सिमट गई।
सुबह, कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम ने आपस में पांच चौके लगाए, इससे पहले कि बाद में अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया, जिन्होंने लेग-स्टंप पर पिचिंग के बाद लेंथ बॉल को सीधा किया और बाएं हाथ के बल्लेबाज को 22 गेंदों पर 15 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। कॉनवे और विल यंग ने कुछ आसान सिंगल लिए, जबकि बीच-बीच में बाउंड्री लगाते हुए दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। अश्विन ने फिर यंग को लेग पर कैच कराया और शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज खान ने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए उकसाया।
रविचंद्रन अश्विन ने पारी का अपना तीसरा विकेट लिया, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे सत्र के आखिरी तीन ओवरों में दो विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां एमसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय के समय तक 62 ओवरों में 201/5 का स्कोर बनाया। दूसरे छोर से रचिन रवींद्र ने बुमराह की गति का उपयोग करते हुए स्लिप और गली के बीच के गैप से चार रन बनाकर अपनी लय पकड़नी शुरू की। कॉनवे ने अपने ड्राइव और रिवर्स स्वीप से प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा, इससे पहले कि अश्विन की स्पिन होती गेंद पर शॉर्ट शॉट लगाया, जिसे ऋषभ पंत ने कैच कर लिया।
सुंदर ने टी ब्रेक से ठीक पहले 3 ओवर में 2 विकेट निकालकर भारत की मुकाबले में वापसी कर दी। उन्होंने टी ब्रेक के बाद शेष बचे 5 विकेट लेकर भारत का दबदबा कायम कर दिया। सुंदर ने अपने 7 विकेट में से पांच बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा इस मुकाबले में खाली हाथ रहे। जडेजा ने 18 ओवर में 53 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
खेल-कूद
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को PF में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हिस्सेदार हैं। इस कंपनी ने कर्मचारियों के खातों से प्रोविडेंट फंड यानी PF का पैसा तो काट लिया लेकिन उसे जमा नहीं किया। जिसके कारण से लगभग 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। इसी वजह से 4 दिसंबर को उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। उन्हें पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय भी दिया गया। लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। अब इससे पहले ही उथप्पा की तरफ से बयान सामने आया है।
रॉबिन उथप्पा ने कंपनियों को उधार दिए थे पैसे
रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे खिलाफ PF मामले की हाल की खबरों सामने आने के बाद, मैं स्ट्रॉबरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के बारे में अपनी भागीदारी के बारे में बताना चाहता हूं। मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। क्योंकि कर्ज के तौर पर मैंने इन कंपनियों को पैसे दिए थे। मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में काम को देखते हुए मेरे पास इसमें भाग लेने के लिए समय नहीं था। आज तक जिन अन्य कंपनियों को मैंने कर्ज दिया है। उनमें भी कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं।
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) December 21, 2024
ऊपर से ये कंपनिया मेरे द्वारा दिए गए उधार को चुकाने में असफल रही हैं। जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी। कई साल पहले मैंने डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। जब PF अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग की, तो मेरी कानूनी टीम ने जवाब दिया और बताया कि इसमें मेरी कोई भी भूमिका नहीं है। इसके बाद कार्यवाही जारी है। मेरे कानूनी सलाहकार आने वाले दिनों में इस मामलों को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे। मैं मीडिया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे कृपया पूरे तथ्य पेश करें।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन