क्रिकेट
तीन दिन तक चलेगा राहुल-आथिया की शादी का जश्न, ये VIP गेस्ट होंगे शामिल
मुंबई। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब नए साल में यह क्रिकेटर नई शुरुआत करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी से इसी साल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ये जश्न तीन दिन चलेगा।
सूत्रों की मानें तो शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर होगी, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं लग पाई है। 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच तीन दिन तक चलेंगे। शुरुआती दो दिन यानी 21 और 22 जनवरी को हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी है।
23 जनवरी को राहुल-अथिया हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। दोनों परिवारों में जबरदस्त खुशी का माहौल है। मगर इस इवेंट को मीडिया से दूर रखा जाएगा। शादी के दौरान सादे कार्यक्रम सादगी से होंगे। मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है, इसमें बॉलीवुड और क्रिकेट की कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं।
इस पावर कपल की गेस्ट लिस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं।
कहते हैं ना कि इश्क छुपाए नहीं छुपता। राहुल-आथिया के मामले में भी यही हुआ था। दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की फोटोज पर खूब कॉमेंट किया करते थे। फैंस ने जल्द ही इनका अफेयर पकड़ लिया था। अब कहा जा रहा है कि शादी के बाद दोनों बांद्रा में रहेंगे। ये फ्लैट पाली हिल में रणबीर-आलिया के बंगले के नजदीक है।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान