नेशनल
गर्मी में भी सर्दी का अहसास, देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना
नई दिल्ली। मई महीने की शुरुआत हो गई है लेकिन मौसम फरवरी का अहसास दिला रहा है। दिल्ली-उप्र समेत देश के कई राज्यों में सोमवार को बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
दिल्ली-NCR में आज छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना
बारिश के कारण सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का ही नहीं, वर्ष 2021 के बाद मई का सबसे कम अधिकतम तापमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। वर्षा होने की भी संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।
भारी बारिश व ओलावृष्टि से चारधाम यात्रा प्रभावित
उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। बता दें कि केदारनाथ में आज भी बर्फबारी जारी है और अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते परेशानियां बढ़ गई हैं। कई स्थानों पर चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम ऐसे ही बना रहेगा। पहाड़ों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी-बिहार में बारिश ने दिलाई राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज और मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश की गतिविधियां चार मई तक बने रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है और इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा से हवा का प्रवाह जारी रहेगा।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ मध्य, दक्षिणी और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तीन दिन मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा।
नेशनल
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान