Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

राजस्थान: ASP दिव्या मित्तल हिरासत में, दो करोड़ रूपये घूस मांगने का आरोप

Published

on

ASP Divya Mittal

Loading

अजमेर (राजस्थान)। करोड़ों रूपये की घूस मांगने के आरोप में एसओजी की ASP दिव्या मित्तल को ACB (Anti Corruption Bureau) जयपुर ने हिरासत में ले लिया है। एसीबी की टीम ने एएसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में एआरजी अजमेर स्थित दिव्या मित्तल के निवास से उन्हें हिरासत में लिया।

इससे पहले उनके निवास पर एसीबी ने छापेमारी शुरू कर दी थी। दिव्या मित्तल के ऑफिस, चुरू के चिढ़ावा स्थित पैतृक निवास, उदयपुर के एक रिजॉर्ट व जयपुर के एक फ्लैट तथा उदयपुर निवासी दलाल सुमित कुमार के निवास पर भी एक साथ तलाशी ली है।

दो करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप

एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि दिव्या मित्तल के खिलाफ तीन मामलों में तलाशी चल रही है। आरोप है कि दिव्या ने एक मामले में परिवादी से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। दिव्या परिवादी को परेशान भी कर रही थी। पीड़ित का कहना है कि उसे परेशान किया जा रहा था। उसे कभी बुलाया जाता है, कभी दलाल से बात कराई जाती है।

बजरंग सिंह ने बताया कि दिव्या मित्तल ने दो करोड़ के बजाय एक करोड़ में मामला रफा-दफा करने के लिए दलाल के माध्यम से पहले 25 लाख रुपये देने फिर बाकी 25 लाख की रकम बाद में देने के लिए रजामंदी की। दलाल सुमित कुमार उदयपुर का रहने वाला है। बजरंग सिंह ने बताया कि दिव्या के खिलाफ अन्य मामले भी हैं, इसलिए इस प्रकरण के साथ अब एक साथ सभी मामलों में भी उनके सभी ठिकानों पर जांच एक साथ की जा रही है।

दिव्या मित्तल पर परेशान करने का आरोप

पीड़ित ने एसीबी जयपुर को बताया था कि एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में उसका एफआईआर में नाम नहीं है, सिर्फ उसकी एक कंपनी है। इसके बावजूद दिव्या मित्तल उन्हें परेशान कर रही है और उनसे घूस के दो करोड़ रुपये की मांग कर उन्हें दलाल के पास भेजा जा रहा है।

Continue Reading

अन्य राज्य

मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”

 

Continue Reading

Trending