Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

असली शिवसेना किसी के आगे नहीं झुकी, लेकिन दिल्ली में ‘मुजरा’ करते हैं शिंदे: संजय राउत

Published

on

Eknath Shinde Sanjay Raut

Loading

मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है। राउत ने कहा कि पहले शिवसेना का आलाकमान महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में था लेकिन अब शिंदे का आलाकमान दिल्ली में है।

राउत ने कहा एकनाथ शिंदे नाम तो बालासाहेब ठाकरे का लेते हैं। वह शिवसैनिक और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में ‘मुजरा’ करते हैं। संजय राउत ने कहा कि असली शिवसेना दिल्ली में कभी किसी के आगे नहीं झुकी। हमने कभी भी दिल्ली की गुलामी नहीं की।

शिंदे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना है तो यहीं मुंबई में बैठकर करना चाहिए। शिंदे-फडणवीस सरकार की स्थापना होकर एक साल बीत गया है लेकिन अभी तक दूसरा कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि यह सरकार जा रही है।

ट्रेन हादसे को लेकर साधा निशाना

संजय राउत ने बीते 2 जून को बालासोर में हुए भयानक रेल हादसे में 275 लोगों की मौत पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा, ‘सरकार तकनीकी खराबी, मानवीय गलती या पटरी से उतरे डिब्बों को दोष देकर बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।

प्रधानमंत्री ने तुरंत घटना स्थल का दौरा किया, घायलों के बारे में पूछताछ की, सांत्वना दी, यह सब ठीक है लेकिन एक सरकार के रूप में आपकी जिम्मेदारी का क्या? मुआवजे की रकम और संवेदना न तो सवाल का जवाब है और न ही प्रायश्चित।

इस भयानक दुर्घटना के लिए सरकार प्रायश्चित करेगी या नहीं? इस रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, सुरक्षित रेल यात्रा के दावे विफल होने से सभी के मन में गुस्से का ज्वालामुखी भी फूट रहा है।

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending