करियर
ESIC में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के 1038 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से विभिन्न राज्यों में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती ग्रुप सी के अंतर्गत कुल 1038 रिक्त पदों पर की जाएगी। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ESIC की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 1 अक्टूबर 2023 से शुरू कर दी गयी है
जो 30 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इस भर्ती के लिए योग्य हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से करें अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं
वेबसाइट के होम पेज पर Click here to Submit Online Application for Recruitment to the Paramedical Posts in ESIC पर क्लिक करें।
अब एक नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद बाद मांगी गयी जानकारी दर्ज करें, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
अब निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करें।
अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने के अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईएसएम/ महिला/ डिपार्टमेंट के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश
यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यूपी में कुल 1331 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
डिजि लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र
पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल
इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज हो रही परीक्षा को लेकर एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।
CCTV कैमरा लगाए गए
वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से देख रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।
स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।
मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल की भी परीक्षा की निगरानी करेगा। आज सम्पन्न कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कल अपर जिला अधिकारी औरैया ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं