मुख्य समाचार
दिल्ली में कोरोना केस में कमी आने के बाद केजरीवाल का ऐलान, हटाए जाएंगे कई प्रतिबंध
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न व्यवसायिक पर लगाए गए प्रतिबंधों में काफी हद तक छूट दी जा सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक कोरोना संक्रमण फैलने के लिए लगाए गए इन प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला जल्द ही लिया जाएगा। इसका बड़ा कारण यह है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलने की दर घटकर लगभग 10 फीसदी तक आ चुकी है। यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह दिल्ली सरकार के औपचारिक कार्यक्रम के दौरान दी।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें दुकानों को ऑड ईवन के आधार पर खोलना यानी किसी भी बाजार में एक दिन एक में आपस में सटी एक ही दुकान खुलेगी और अगले दिन उसके बगल वाली दुकान खोली जाएगी। ऐसा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है। दिल्ली सरकार जल्द ही अब इस प्रतिबंध से छूट दे सकती है।
इसके अलावा दिल्ली में अभी शनिवार और रविवार का लॉकडाउन है। इसके अंतर्गत शनिवार और रविवार को सभी बाजार बंद रखे जाने का निर्देश है। कोरोना के मामलों में कमी आने पर वीकेंड पर बाजारों को पहले की तरह नियमित किया जा सकता है।
कई अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद रखा गया है। खासतौर पर रेस्टोरेंट्स, जिम, क्लब, स्पा आदि पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है। कोरोना कटने पर इन सभी व्यवसायिक गतिविधियों को भी राहत प्रदान की जा सकती है।
फिलहाल रेस्टोरेंट्स केवल खाने की होम डिलीवरी या टेकअवे के लिए खुले हैं। कोरोना प्रतिबंधों के कारण रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की सुविधा प्रतिबंधित है। इसी प्रकार दिल्ली के जिम भी फिलहाल बंद है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण फैलने की दर घटकर 10 फीसदी तक आ चुकी है। इसको देखते हुए अब जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों में ढिलाई दी जा सकती है।
गौरतलब है कि दिल्ली में इससे पहले कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 30 फीसदी तक पहुंच गई थी। ऐसी स्थिति में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई व्यवसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था।
दिल्ली के उपराज्यपाल के नेतृत्व में होने वाली दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया जा सकता है। यह निर्णय दिल्ली सरकार की सिफारिशों के आधार पर लिया जा सकता है।
दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना कम होने के साथ ही अब सभी व्यवसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। ताकि कम से कम आर्थिक नुकसान हो और लोगों का रोजगार बना रहे।
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में