प्रादेशिक
रिवर फ्रंट घोटाले पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने साधा अखिलेश पर निशाना, कहा- सपा सरकार के पांच साल का कार्यकाल घोटालों से भरा
लखनऊ। रिवर फ्रंट घोटाले में फंसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि गोमती रीवर फ्रंट घोटाले में समाजवादी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। रीवर फ्रंट घोटाला अखिलेश यादव के भ्रष्टाचार में डूबे कार्यकाल की चीख-चीख कर गवाही दे रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा सरकार के पांच वर्ष का कार्यकाल घोटालो से भरा है। सपा सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है। इस महा घोटाले में जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
रीवर फ्रंट घोटाले के संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 1400 करोड़ की लागत से बने गोमती रीवर फ्रंट घोटाले में कई इंजीनियर और ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई कर रही है। जल्द ही घोटाले की सारी सच्चाई जनता के सामने आने वाली है कि अखिलेश यादव की सरकार में एक रुपये का सामान किस प्रकार 100 रुपये में खरीदा गया है। पांच साल के कार्यकाल में समाजवादी पार्टी ने केवल लूट की है। अब सीबीआई जांच पर अखिलेश यादव चोरी के बाद सीना जोरी करने पर उतारू हैं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव हर तरफ से मिल रही करारी हार से निराश हैं। न तो वह जनता के बीच जाते है और न ही आमजन उनसे मिल पाते हैं, वे केवल चाटुकारों से घिरे रहते हैं। अब अखिलेश यादव का सिर्फ एक ही काम रह गया है सुबह उठकर सरकार के खिलाफ ट्वीट करना। प्रदेश की जनता से अखिलेश का कोई सरोकार नहीं है। जनता ने 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को सबक सिखाया था, अब 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को अच्छा सबक सिखायेगी।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट10 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में