Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए लुटेरे, पुलिस करती रही सरेंडर की अपील

Published

on

Robbers escaped after looting Rs 16 lakh from the bank, police kept appealing for surrender

Loading

आरा। बिहार के आरा में दिनदहाड़े बैंक लूट हुई। नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित ऐक्सिस बैंक में पांच अपराधी बैंक में घुसे। महज चार मिनट पर बैंक के स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाकर 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधी भागते वक्त बैंक को अंदर से लॉक कर दिया। शटर भी डाउन कर दिया। इधर, अचानक पुलिस को इसकी भनक लगी। फौरन पुलिस बैंक के बाहर पहुंची।

पुलिस अपराधियों से करती रही सरेंडर की अपील 

बैंक में अपराधियों के घुसे होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते एएसपी, नवादा, टाउन थाना समेत डीआईयू की टीम बैंक के बाहर पहुंची। पुलिस टीम ने बैंक को बाहर से घेर लिया है। पुलिस अपराधियों से सरेंडर करने की अपील करने लगी।

पुलिस को लग रहा था कि अपराधी बैंक के अंदर ही घुसे हैं। देखते ही देखते एसपी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी पिस्टल और रायफल लेकर बैंक के बाहर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने की तैयारी कर ली थी। अचानक पता चला कि सभी अपराधी फरार हो गए।

बैंक स्टाफ को पेंट्री रूम में किया बंद

बताया जा रहा है कि कतीरा मोड़ पर एक्सिस बैंक में सुबह 10 बजकर 17 मिनट में पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश घुसे थे। एक मिनट के अंदर सभी बैंक स्टाफ को पेंट्री रूम बंद कर दिया। किसी व्यवसाई का कैश जमा होने के लिए आया था जो कैश काउंटर पर रखा। अपराधी इसे उसे लूट कर पिछले के रास्ते से फरार हो गए।

अपराधी पहले ही कैश लूट कर भाग गए

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के द्वारा पुष्टि करते हुए बताया गया कि अपराधी 16 लाख रुपया लूटकर भागे है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस दो मिनट के अंदर बैंक पहुंच गई उसके बावजूद अपराधी बैंक के मेन गेट पर ताला मार भाग गए थे।

इस वजह से थोड़ा कंफ्यूज़न हुआ कि अपराधी अंदर ही हैं लेकिन जब ताला तोड़ा गया तो पता चला कि अपराधी पहले ही कैश लूट कर भाग गए। पुलिस द्वारा शहर के चारों तरफ़ नाकाबंदी कर दी गई है। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार किया जायगा और पैसा की बरामदगी की जायगी।

Continue Reading

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending