Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

रोहित शर्मा के बाद किसका है कप्‍तानी का सबसे मजबूत दावा? पूर्व क्रिकेटर ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

Published

on

Rohit Sharma Shubman Gill Rishabh Pant

Loading

नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्‍तानी करते नजर आएंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि अगर रोहित शर्मा कप्‍तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो उनकी जगह कौन अगला टेस्‍ट कप्‍तान बन सकता है?

आकाश चोपड़ा ने क्‍या कहा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि मैं लंबे समय के बारे में बात कर रहा हूं। रोहित शर्मा के बाद अगला भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल हो सकते हैं। मैं इस समय की बात नहीं कर रहा हूं। चोपड़ा ने कहा मैं बस भविष्‍य के बारे में बात कर रहा हूं। रिषभ पंत एक और मजबूत दावेदार हैं। रिषभ पंत बतौर टेस्‍ट क्रिकेटर 24 कैरेट गोल्‍ड हैं। पंत गेम चेंजर हैं। एक बार जब रोहित शर्मा टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ेंगे तो आप इन दो विकल्‍प पर गौर कर सकते हैं।

कप्‍तानी का अनुभव

24 साल के शुभमन गिल ने अब तक किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम की कप्‍तानी नहीं की है। हालांकि, शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने आगामी सीजन के लिए अपना कप्‍तान नियुक्‍त किया है। वहीं, रिषभ पंत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी की है। मगर टेस्‍ट क्रिकेट में पंत को भी कप्‍तानी का अनुभव नहीं है।

सीरीज जीत नहीं होगी आसान

पूर्व क्रिकेटर ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्‍ट सीरीज पर कहा कि भारत जीत सकता है, लेकिन यह बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्‍योंकि ये केवल दो मैचों की सीरीज है। दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ड्रॉ होने के मौके कम हैं। हमें स्थितियों को समझने में समय लगेगा। भले ही हम वहां पहुंचने के बाद पूरी तरह तैयार हो, लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका से पार पाना आसान नहीं होगा।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending