Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव पर भड़की साध्वी निरंजन ज्योति, कही ये बात

Published

on

Loading

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस और सपा सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा। अखिलेश पर भड़की साध्वी निरंजन ज्योति कहा कि ‘अखिलेश खुद को श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, अगर ऐसा है तो मथुरा में भव्य मंदिर बनवाएं।’ उन्होंने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट आरक्षण पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में किसकी सरकार है।

वहां एक बूढ़ी महिला अपनी जमीन बचाने के लिए गुहार लगा रही है। उसकी जमीन पर जेसीबी चला दी गई। अखिलेश पर तंज कस्ते हुए साध्वी ने कहा,’अपने पिता की करतूत पर माफी मांगें, जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलाई थीं। यहां तक कहा था कि इससे ज्यादा गोलियां चलवानी पड़तीं तो कोई कष्ट न होता।’

उन्नाव ठाकुर देवकीनंदन महाराज की भागवत कथा में शामिल हुई थी केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। अयोध्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमने एक जगह आंदोलन करके, कोर्ट में मुकदमा लड़ कर, गोलियां खाकर भी मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा किया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘वहां पर मंदिर बन रहा है। विपक्ष के पास पास कोई मुद्दा ही नहीं है।’

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ‘जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय महामारी आई पूरा देश हिल गया, लेकिन अभिनंदन करती हूं प्रधानमंत्री मोदी का, जिन्होंने सही कदम उठाए और उन वैज्ञानिकों का जिन्होंने संकट की घड़ी में बहुत जल्दी वैक्सीन की खोज की। उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही भाजपा का चेहरा होंगे।’

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending