बिजनेस
Sah Polymers IPO को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स, 17 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन
नई दिल्ली। साह पॉलीमर्स के आईपीओ (Sah Polymers IPO) को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 17.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रारंभिक शेयर-बिक्री के प्रस्ताव को 56,10,000 शेयरों के मुकाबले 9,79,44,810 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 39.78 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 32.69 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB ) को 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू ऑफर किया गया था।
क्या है ऑफर की प्राइज रेंज
साह पॉलीमर्स के आईपीओ के ऑफर के लिए प्राइस रेंज 61-65 रुपये प्रति शेयर थी। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस ऑफर के मैनेजर थे।
कंपनी प्रोफाइल
उदयपुर स्थित यह कंपनी कृषि कीटनाशकों, बुनियादी दवाओं, सीमेंट, रसायन, उर्वरक, खाद्य उत्पादों, कपड़ा, चीनी मिट्टी की चीजें और स्टील सहित विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए पैकेजिंग समाधान प्रदान करती है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
साह पॉलिमर मुख्य रूप से पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी)/उच्च घनत्व पॉलीथीन (एचडीपीई) एफआईबीसी बैग, बुने हुए बोरे, एचडीपीई/पीपी बुने हुए कपड़े और बहुलक आधारित उत्पादों के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।
कहां इस्तेमाल होगा पैसा
कंपनी ने कहा है कि आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग नए तरीके के फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर (एफआईबीसी) की एक नई विनिर्माण सुविधा की स्थापना के लिए करने वाली है। इसके अलावा कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने और पूर्ण या आंशिक रूप से कुछ कुछ उधारों का पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान करने के लिए भी इस राशि का उपयोग कर सकती है। कंपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी ये पैसा खर्च कर सकती है।
Sah Polymers IPO, Sah Polymers IPO latest news, Sah Polymers IPO news,
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता