Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संजय निषाद ने भगवान राम पर दिया विवादित बयान, कहा-‘भगवान राम नहीं थे दशरथ के पुत्र’

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भगवान राम पर विवादित बयान दिया है। एक तरफ जहाँ पूरी सरकार भगवान राम के गुण गा रही है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले कुछ नेता ऐसी गिरी हुई हरकत करके अपने आप को जनता का हितैषी साबित करने में लगे हुए हैं। ये लोग भगवान राम तक को नहीं बख्श रहे हैं।

संजय निषाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा- ” भगवान् श्रीराम राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे। क्या कभी खीर खाने से कोई बच्चा पैदा हो सकता है? राम को उनके माता पिता भी नहीं समझ सके थे। निषाद राज ने उन्हें पहचान लिया था।” इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ”अयोध्या वासी भी भगवान राम को नहीं समझ पाए। ये बात इज़राइल की एक लाइब्रेरी से पता चली। भगवान श्री राम की पहचान राजा निषाद को थी इसलिए वे भगवान् के समान है।

संजय निषाद ने कहा कि ”अगर वोट बटेगा तो उसका लाभ दूसरे दलों को होगा। ऐसे में हमें एक होकर साथ रहना होगा। भाजपा के साथ हमारा गठबंधन है इसलिए निषादों को आरक्षण दिया जाना चाहिए।” बता दें कि संजय निषाद की पार्टी ने हाल ही में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है और कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, अभी इस पर फैसला होना बाकी है। लेकिन संजय निषाद के इस बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है और जवाब संघ प्रमुख मोहन भागवत से मांग लिया। ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत डीएनए विशेषज्ञ हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए।

Continue Reading

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending