प्रादेशिक
यूपीः अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार छापेमारी जारी, अब तक 1586 गिरफ्तार
लखनऊ। संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 4171 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 94,888 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये गये तथा 4,12,286 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,586 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 34 वाहन जब्त किये गये।
संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 207 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 5,866 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 20,245 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। शराब के कारोबार में संलिप्त 90 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 04 वाहन बरामद किया गया।
सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। बीते दिन जनपद गाजियाबाद में दबिश के दौरान एक अभियुक्त को 55 पौव्वा मिस इंडिया ब्राण्ड की देशी शराब तथा एक एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पीलीभीत जनपद में दबिश देकर 135 लीटर कच्ची शराब तथा एक मोटरसाइकिल बरामद कर 05 मुकदमा दर्ज किये गये। जनपद चित्रकूट में प्रवर्तन कायर्वाही करते हुए 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1200 किग्रा लहन तथा 02 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। जनपद गोण्डा में 10 लीटर कच्ची शराब तथा जनपद बांदा में 12 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद अमेठी में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग दर्ज किए गए।
जनपद संतकबीरनगर में कई घरों में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। खीरी में कई संदिग्ध अड्डों पर दबिश देकर 208 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 1900 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए 08 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद रायबरेली में दबिश के दौरान लगभग 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 100 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद हरदोई में कई घरों की सघन तलाशी में लगभग 60 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 350 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया और दो व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किए गए। इसी प्रकार जनपद बाराबंकी में 40 ली अवैध शराब बरामद हुई तथा लगभग 200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 1अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी क्रम में आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद अमरोहा में अवैध शराब के एक तस्कर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ मय मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। जनपद बलिया में छापेमारी के दौरान 20 लीटर, जालौन व महाराजगंज में 10-10 लीटर, बस्ती में 13 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 01-01 मुकदमा दर्ज किये गये। जनपद झांसी में अवैध मदिरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 1550 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 5000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए 05 अभियोग पंजीकृत किये गए। जनपद सिद्धार्थनगर में दबिश के दौरान 30 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया एवं 01 मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आजमगढ़ में 49 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुये 02 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद मेरठ में एक घर पर दबिश देकर प्लास्टिक की पन्नियों में भरी हुई 45 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए अभियोग दर्ज किया गया। कन्नौज में आधा दर्जन अड्डों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 25 ली शराब बरामद कर 01 अभियोग दर्ज किया गया। सीतापुर जनपद में 45 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 400 किग्रा. लहन एवं 03 शराब भट्टियॉं मौके पर नष्ट करते हुए कुल 04 अभियोग दर्ज किए। जनपद बराइच में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 35 लीटर शराब की बरामदगी करते हुए 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। रामपुर में दो अभियुक्तों को 40- 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर 02 मुकदमे दर्ज किये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों को समूल नष्ट करने के लिये दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। लाइसेंसी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं माडल शाप की दुकानों के साथ-साथ थोक अनुज्ञापनों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरक्त अन्य प्रदेशों से लगे बार्डरों पर भी वाहनों की चेकिंग भी कराई जा रही है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में हुई 559 वर्ग किमी. वन व वृक्ष आच्छादन की वृद्धि
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले साढ़े सात वर्ष से चल रहा ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियान’ रंग ले आया। 2024 में 36.80 करोड़ से अधिक पौधरोपण करने वाले उत्तर प्रदेश में आईएसएफआर 2023 के अनुसार 559 वर्ग किमी. वन व वृक्ष आच्छादन से अधिक की वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश से आगे केवल छत्तीसगढ़ है, जबकि अन्य सभी राज्य उत्तर प्रदेश से पीछे हैं। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के नेतृत्व में आए इस सकारात्मक पहल की बधाई दी। वहीं केंद्रीय वन-पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश को शुभकामना दी।
देहरादून में भारत वन स्थिति रिपोर्ट (आईएसएफआर) 2023 की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई
🌳भारत का वन एवं वृक्ष आवरण 8,27,357 वर्ग किमी है, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 25.17% है। इसमें 7,15,343 वर्ग किमी (21.76%) वन आवरण और 1,12,014 वर्ग किमी (3.41%) वृक्ष आवरण है।
🌳2021 के आकार-फ़ाइल आधारित मूल्यांकन की तुलना में वन एवं वृक्ष आवरण में 1,445 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है, जिसमें वन आवरण में 156 वर्ग किमी और वृक्ष आवरण में 1289 वर्ग किमी की वृद्धि शामिल है।
🌳वन एवं वृक्ष आवरण में अधिकतम वृद्धि दिखाने वाले शीर्ष चार राज्यों में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। छत्तीसगढ़ (684 वर्ग किमी) के साथ शीर्ष पर है। ओडिशा का क्षेत्रफल (558.57 वर्ग किमी), राजस्थान (394 वर्ग किमी) व झारखंड (286.96 वर्ग किमी.) है।
इनसेट
इन राज्यों में हुई वृद्धि
राज्य एरिया
छत्तीसगढ़ 683.62 वर्ग किमी.
उत्तर प्रदेश 559.19 वर्ग किमी.
ओडिशा 558.57 वर्ग किमी.
राजस्थान 394.46 वर्ग किमी.
झारखंड 286.96 वर्ग किमी.
‘हरित उत्तर प्रदेश’ बनने की दिशा में तीव्रता से गतिमान है नया उत्तर प्रदेश:सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि नया उत्तर प्रदेश ‘हरित उत्तर प्रदेश’ बनने की दिशा में तीव्रता से गतिमान है। आईएसएफआर 2023 के अनुसार उत्तर प्रदेश में हुई 559 वर्ग कि.मी. की वन और वृक्ष आच्छादन की ऐतिहासिक वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ और भारतीय दर्शन ‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ भाव से उत्तर प्रदेश वासियों के जुड़ाव का प्रतिफल है।
मानवता के कल्याण को समर्पित इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पौधरोपण अभियान से जुड़े सभी लोगों, प्रकृति प्रेमियों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
यूपी में लगाए गए 36.80 करोड़ से अधिक पौधे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक दिन (20 जुलाई) को 36.51 करोड़ पौधरोपण कर इतिहास रचने वाले उत्तर प्रदेश ने 30 सितंबर तक 36.80 करोड़ से अधिक पौधरोपण किए। साढ़े सात वर्ष में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 210 करोड़ पौधरोपण किये गए।
भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून द्वारा वर्ष 2023 में प्रकाशित रिपोर्ट के परीक्षण करने पर उत्तर प्रदेश में वनावरण की स्थिति…
वनावरण
1. अति सघन वन 2,688.73 वर्ग कि०मी०
2. मध्यम सघन वन 4,001.41 वर्ग कि०मी०
3. खुला वन 8.355.66 वर्ग कि०मी०
4. कुल योग 15045.80 वर्ग कि०मी० (6.24%)
वृक्षावरण 8950.92 वर्ग कि0मी (3.72%)
कुल वनावरण व वृक्षावरण 23996.72 वर्ग कि0मी0 (9.96%)
भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून द्वारा वर्ष 2021 (यथा संशोधित) में प्रकाशित रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित आंकड़े…
वनावरण
1. अति सघन वन 2655.29 वर्ग कि०मी०
2. मध्यम सघन वन 3995.53 वर्ग कि०मी०
3. खुला वन 8276.55 वर्ग कि०मी०
4. कुल योग 14927.37 वर्ग कि०मी० (6.20%)
5-वृक्षावरण 8510.16 वर्ग कि0मी0 (3.53%)
6-कुल वनावरण व वृक्षावरण 23437.53 वर्ग कि0मी0.( 9.73%)
सर्वाधिक वृद्धि वाले उत्तर प्रदेश के पांच जनपद
1- झांसी – 8597 एकड़
2- अमरोहा – 7769 एकड़
3- इटावा – 7127 एकड़
4- कानपुर नगर – 6249 एकड़
5- बिजनौर – 3343 एकड
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता