राजनीति
संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने दायर किया मानहानि का केस
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने संजय सिंह के खिलाफ ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। संजय सिंह ने इस महीने की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोवा में “कैश-फॉर-जॉब्स घोटाले” में कथित तौर पर सुलक्षणा सावंत का नाम लिया था। सुलक्षणा सावंत ने संजय सिंह के खिलाफ गोवा के बिचोलिम में सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया।
बिना किसी विश्वसनीय सबूत के लगाए आरोप
एक आधिकारिक प्रेस नोट के अनुसार संजय सिंह ने सुलक्षणा सावंत को गोवा में “कैश-फॉर-जॉब्स घोटाले” से जोड़ा, जिसमें दावा किया गया कि वह भ्रष्ट आचरण में शामिल थीं। आरोपों में कहा गया है, “इन बयानों को कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर लाइव प्रसारित किया गया और YouTube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किया गया, जहां उन्हें काफी देखा गया।” मानहानि के मुकदमे में दावा किया गया है कि ये झूठे आरोप बिना किसी विश्वसनीय सबूत के लगाए गए थे, जिससे सुलक्षणा सावंत की ईमानदारी और सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है। संजय सिंह द्वारा दिए गए बयान न केवल नुकसानदायक थे, बल्कि उन्हें बड़े पैमाने पर प्रसारित और साझा भी किया गया, जिससे झूठे आरोपों को बढ़ावा मिला।
10 जनवरी 2025 को देना है जवाब
प्रेस नोट में कहा गया, “यह मानहानि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई, जिसमें संजय सिंह ने सुलक्षणा सावंत की ईमानदारी और घोटाले में उनकी संलिप्तता के खिलाफ सीधे आरोप लगाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।” सुलक्षणा सावंत ने 100 करोड़ की मानहानी का मुकदमा दायर किया है। इसपर संज्ञान लेते हुए दीवानी मामलों के न्यायाधीश ने सुनवाई की और संजय सिंह को नोटिस जारी किया, जिसका जवाब 10 जनवरी 2025 को देना है।
नेशनल
प्रियंका पर भड़के सीएम योगी, कहा- वे फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, हम यूपी वालों को इजराइल भेज रहे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही हैं। जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल रोजगार के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल में निर्माण कार्य के लिए गए हैं। जहां उन्हें रहने-खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।
प्रियंका गांधी पर सीएम ने साधा निशाना
सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं थी और हम यूपी के युवाओं को नौकरी के लिए इजराइल भेज रहे हैं। सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि हम यूपी के युवाओं को और इजराइल लेना चाहते हैं। क्योंकि वे लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हमें ऐसे युवाओं का अभिनंदन करना चाहिए। क्योंकि वह प्रदेश के विकास में भी योगदान दे रहा है।
प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर क्या लिखा था
बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फिलस्तीन’ लिखा हुआ था। उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फिलस्तीन) लिखे होने के साथ फिलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। इस बैग पर बीजेपी लगातार प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं, प्रियंका गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों” लिखा हुआ था। प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और केंद्र सरकार जवाब दो और वी वांट जस्टिस के नारे लगाए।
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
प्रादेशिक3 days ago
पति द्वारा सेल्फी ना लेने से पत्नी नाराज, तलाक तक आई बात, जज ने भी सुनाया अनोखा फैसला