Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

51वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बने संजीव खन्ना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आज देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। आज जस्टिस संजीव खन्ना ने देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में 51वें सीजेआई के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना ने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की जगह ली है। जस्टिस चंद्रचूड़ रविवार को रिटायर हो गए हैं। उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक यानी लगभग 6 महीने का होगा. वो चुनावी बॉन्ड योजना खत्म करने और अनुच्छेद 370 निरस्त करने जैसे कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय से ली है लॉ की डिग्री

जस्टिस संजीव खन्ना ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की. दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद 1983 में उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से वकालत की प्रैक्टिस शुरू की. वह 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट के जज बने. जनवरी 2019 में वह सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए. उन्हें आपराधिक, सिविल, टैक्स और संवैधानिक कानूनों का बड़ा जानकार माना जाता है.

इसके बाद 18 जनवरी 2019 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में प्रमोट कर दिया गया था। 13 मई 2025 को उनका रिटायरमेंट है।

बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना दिल्ली के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति देव राज खन्ना के बेटे हैं और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एच आर खन्ना के भतीजे हैं। वह लंबित मामलों को कम करने और न्याय मुहैया कराने में तेजी लाने पर जोर देते रहे हैं।

नेशनल

चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

Published

on

Loading

चेन्नई। चेन्नई के एक अस्पताल से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज के बेटे ने एक डॉक्टर पर चाकू से कई बार हमला किया. डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई और उनका इलाज चल रहा है.

चेन्नई पुलिस के अनुसार, डॉक्टर पर हमला करने वाले का नाम विग्नेश है. वह चेन्नई का रहने वाला है. कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल के कैंसर वॉर्ड में उसकी मां भर्ती है. इसी वॉर्ड में डॉ. बालाजी भी तैनात हैं. बुधवार को ववह काम कर रहे थे, तभी विग्नेश आया और अचानक उन पर चाकू से हमला करने लगा. एक के बाद एक उसने कई वार किए.

सीएम स्टालिन ने दिए जांच के आदेश

वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने घायल डॉक्टर को आवश्यक उपचार देने और घटना की विस्तृत जांच करने का आदेश भी दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि गिंडी कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यरत डॉ. बालाजी को एक मरीज के परिवार के सदस्य ने चाकू मार दिया. इस घटना में शामिल व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. मैंने निर्देश दिया है कि डॉ. बालाजी को सभी आवश्यक चिकित्सा उपचार दिए जाएं और मामले की विस्तृत जांच की जाए.”

विग्नेश की मां ने क्या कहा

विग्नेश की मां प्रेमा, कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज को लेकर डॉक्टर के साथ विग्नेश की तीखी बहस हुई। उन लोगों ने प्रेमा की गंभीर हालत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया। कुछ देर की बहस के बाद विग्नेश ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और डॉक्टर की गर्दन पर वार कर दिया। आसपास के लोग तुरंत डॉक्टर मदद के लिए आए और उन्हें आईसीयू में ले गए, अस्पताल के अंदर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जबकि बाहरी इलाके में पुलिस तैनात है।

 

Continue Reading

Trending