Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सारा अली खान ने स्पोर्ट किया पिंक ड्रेस, रॉयल लुक में आकर्षक लगा एक्ट्रेस का अंदाज

Published

on

Loading

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। बात चाहे बड़ी फिल्मों की हो या सोशल मीडिया पर फैन बेस की दोनों में सारा अव्वल नजर आती हैं। सारा अली खान फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी फैन्स को एंटरटेन करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। सारा अली खान ने अब फिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पिंक कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

सारा अली खान ने अपनी इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो सारा रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों को कुछ ही देर में लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है: ‘फ्लावर शॉवर पिंक पावर।’ कैप्शन में उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी टैग किया है। सारा की तस्वीरों को फैन्स के साथ-साथ नमाशी चक्रवर्ती जैसे सेलेब्स भी पसंद कर चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं।

सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा अली खान एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी। इससे इतर सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने एक्टर वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। बता दें कि फिल्मों के अलावा सारा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 33.5 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending