Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस देगी सुरक्षा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार व इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बाबत रजत शर्मा ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से धमकी देने वाले की जांच कराने की भी मांग की है।

धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है। इस बार में जल्द ही पुलिस फैसला ले सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2021 में भी वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार रजत शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, तब उन्होंने स्वयंभू भगवान को लेकर एक प्रोग्राम किया था। इस धमकी के बाद मामले में उन्होंने ग्रेटर कैलाश थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।

एक साल बाद अब यह मामला आया है, जब उन्हें किसी अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है। इंडिया टीवी के एचआर डिपार्टमेंट ने कुछ दिन पहले पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली।

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending