Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सर्विस सेक्टर में तेजी, दिसंबर 2022 की PMI 58.5   

Published

on

Service sector picks up

Loading

नई दिल्ली। सेवा क्षेत्र में होने वाले सुधार और नए व्यवसाय में तेजी के कारण दिसंबर 2022 में भारत के सर्विस सेक्टर में तेजी देखी गई। इस सेक्टर की मांग इतनी मजबूत थी कि जून 2022 के बाद इसमें छह महीने में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई। सेवाओं की मांग में वृद्धि होने से उत्पादन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिला है और बकाया कारोबार में मामूली वृद्धि दर्ज की गई।

मांग में तेजी आने से एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) नवंबर महीने के 56.4 से बढ़कर दिसंबर में 58.5 हो गया, जबकि अक्टूबर में यह 55.1 था। यह पिछले छह महीने में होने वाली सबसे तेज बढ़ोतरी है। राहत की बात है कि जून 2013 के बाद से यह लगातार 17वां महीना है जब सर्विस सेक्टर का ग्रोथ रेट 50 अंकों से ऊपर है। 50 के नीचे PMI होने पर सेक्टर में गिरावट मानी जाती है।

इन सेगमेंट को मिला फायदा

जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने में अधिक नौकरियां सृजित की गईं। ऊर्जा, भोजन, स्टाफ और परिवहन लागत के बीच फर्मों के खर्चों में तेजी से वृद्धि हुई। इसके कारण बेहतर सेवाओं के लिए शुल्क में वृद्धि हुई। मुद्रास्फीति के रुझान मिश्रित थे, क्योंकि इनपुट की कीमतें तेजी से बढ़ीं और शुल्कों में तेजी आई। व्यावसायिक गतिविधि की बात करें तो नए साल में कारोबार की बढ़त के लिए कंपनियां काफी उत्साहित रहीं, जिसका फायदा सेर्विस सेक्टर को मिला।

नए व्यवसाय ने बढ़ाया रोजगार

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकोनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा ने कहा कि सकारात्मक भावना और नए व्यवसाय की निरंतर वृद्धि ने रोजगार सृजन को समर्थन दिया। हालांकि, कुछ ऐसे क्षेत्र थे, जहां कथित रूप से वर्तमान आवश्यकताओं से निपटने के लिए पर्याप्त क्षमता देखी गई। मांग और विपणन योजनाओं में सुधार की भविष्यवाणियों ने दिसंबर में बाजार का रुख सकारात्मक बनाए रखा।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending