Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फरवरी में सर्विस सेक्टर ने छुआ 12 साल का High Level, 59.4 रहा Services PMI

Published

on

Services PMI was 59.4

Loading

नई दिल्ली। भारतीय सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन फरवरी 2023 में पिछले 12 सालों के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सर्विस सेक्टर को सहारा देश में मजबूत मांग और नये व्यापार में बढ़ोतरी होने से हुई है। मासिक निजी सर्वे में आज शुक्रवार को ये दावा किया गया है।

S&P ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की फरवरी के सर्वे में जानकारी दी गई कि Purchasing Managers’ Index (PMI) बढ़कर 59.4 पर आ गया है, जो कि जनवरी के महीने 57.2 पर था। सर्विस सेक्टर का फरवरी पीएमआई 59.4 पिछले 12 सालों का सबसे अधिक स्तर है।

19 महीनों से सर्विस सेक्टर में तेजी जारी

यह लगातार 19 वां महीना है, जब पीएमआई 50 से अधिक रहा है। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जब भी 50 से अधिक रहता है, तो इसका अर्थ है कि सर्विस सेक्टर में बढ़ोतरी हो रही है। जब भी यह 50 से कम होता है, तो ये गिरावट को दर्शाता है।

इस कारण से हुई तेजी

एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में एसोसिएट डायरेक्टर पोल्यान्ना डी लीमा कहा कि सर्विस सेक्टर ने जनवरी में खोई तेजी को एक बार फिर से प्राप्त कर लिया है। प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण नीतियों के कारण बिक्री सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी का दबाव भी कम हुआ है। इनपुट की कीमत पिछले 2.5 सालों में सबसे कम तेजी बढ़ी है और इस कारण आउटपुट चार्ज महंगाई 12 महीने के निचले स्तर पर आ गई।

नए ऑर्डर में हुई बढ़ोतरी

सर्वे में भाग लेनी वाली फर्मों ने बताया कि फरवरी में नए ऑर्डरों बढ़ोतरी हुई हैं। इसके साथ कुछ कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण नीतियों के कारण उनकी बिक्री में इजाफा हुआ है।

क्या होता है PMI डाटा?

S&P ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की ओर से हर महीने PMI (Purchasing Managers’ Index) डाटा जारी किया जाता है। इसमें सर्विस सेक्टर की 400 कंपनियां शामिल होती हैं, जिन्हें जीडीपी योगदान और कंपनी के कार्यबल के आकार के आधार पर पैनल में शामिल किया गया है। एसएंडपी ग्लोबल ने पीएमआई डाटा दिसंबर 2005 से एकत्रित करना शुरू किया गया था।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending