बिजनेस
बंपर बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, रुपया भी हुआ मजबूत
नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिवस मंगलवार को शेयर बाजार (share market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसइ सेंसेक्स और एनएसइ निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसइ सेंसेक्स 616 अंक की बढ़त के साथ 59,027 अंक पर और एनएसइ निफ्टी 175 अंक की बढ़त के साथ 17,487 पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें
रुपया नहीं गिर रहा, अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है: निर्मला सीतारमण
हरिद्वार में विसर्जित हुईं मुलायम की अस्थियां, अखिलेश ने विधि विधान से किया अस्थि विसर्जन
निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी के ऑटो, आईटी, बैंक, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में देखी जा रही है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में हिंडालको, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआइ, आइटीसी, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, मारुती सुजुकी और एचयूएल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल और डिविज लैब्स का नाम शामिल हैं।
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टॉप गेनर है। इसके बाद एलएंडटी, एचसीएल टेक, एमएंडएम, विप्रो, रिलायंस, एसबीआइ, आइटीसी, एचयूएल और एशियन पेंट का नाम है। सेंसेक्स में केवल एक्सिस बैंक ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
विदेशी बाजारों का हाल
भारत के साथ विदेशी बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। एशिया में सियोल, शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के साथ लगभग सभी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
मजबूती के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 22 पैसे मजबूत खुलकर 82.08 के स्तर पर खुला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.21 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद यह चढ़कर 82.08 के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसे गिरकर 82.30 पर खुला था।
share market, share market today, share market news, share market up,
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में