Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

बंपर बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, रुपया भी हुआ मजबूत

Published

on

share market

Loading

नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिवस मंगलवार को शेयर बाजार (share market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसइ सेंसेक्स और एनएसइ निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसइ सेंसेक्स 616 अंक की बढ़त के साथ 59,027 अंक पर और एनएसइ निफ्टी 175 अंक की बढ़त के साथ 17,487 पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें

रुपया नहीं गिर रहा, अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है: निर्मला सीतारमण

हरिद्वार में विसर्जित हुईं मुलायम की अस्थियां, अखिलेश ने विधि विधान से किया अस्थि विसर्जन

निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी के ऑटो, आईटी, बैंक, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में देखी जा रही है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में हिंडालको, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआइ, आइटीसी, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, मारुती सुजुकी और एचयूएल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल और डिविज लैब्स का नाम शामिल हैं।

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टॉप गेनर है। इसके बाद एलएंडटी, एचसीएल टेक, एमएंडएम, विप्रो, रिलायंस, एसबीआइ, आइटीसी, एचयूएल और एशियन पेंट का नाम है। सेंसेक्स में केवल एक्सिस बैंक ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

विदेशी बाजारों का हाल

भारत के साथ विदेशी बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। एशिया में सियोल, शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के साथ लगभग सभी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

मजबूती के साथ खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 22 पैसे मजबूत खुलकर 82.08 के स्तर पर खुला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.21 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद यह चढ़कर 82.08 के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसे गिरकर 82.30 पर खुला था।

share market, share market today, share market news, share market up,

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending