Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इस सरकारी कंपनी के शेयरों में तेज बढ़ोतरी, एक साथ मिले कई डील

Published

on

Sharp rise in the shares of HAL

Loading

नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों की कीमत में अचानक बढ़ोतरी हुई है। आज शुक्रवार को HAL के शेयर 2,839.9 रुपये पर खुले, जो कि गुरुवार को 2,723.9 पर बंद हुए थे। इस तरह शेयरों की कीमत में लगभग 4% का उछाल देखा गया है। इसके पीछे सरकार द्वारा सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के लिए लाए गए प्रस्ताव को कारण बताया जा रहा है।

दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 70,584 करोड़ रुपये के प्रस्तावों के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। एक मेगा खरीद योजना के हिस्से के रूप में इन पैसों से सैन्य हार्डवेयर के पूंजीगत अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है। ये हार्डवेयर स्वदेशी रूप से विकसित किए जा रहे हैं, जिससे घरेलू रक्षा विनिर्माण को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

HAL के खाते में 32,000 करोड़

सरकार द्वारा किए जाने वाले सौदे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 32,000 करोड़ रुपये के 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टरों की खरीद शामिल है। इसके आलवा, भारतीय नौसेना के प्रस्तावों में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव है, जिसमें बड़े पैमाने पर स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सिस्टम, यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-समुद्री आदि शामिल हैं।

भारतीय नौसेना के लिए भी बहुत कुछ

भारतीय नौसेना के लिए 60 ‘मेड इन इंडिया’ यूटिलिटी हेलीकॉप्टर समुद्री और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की बात चल रही है। साथ ही 307 ATAGS हॉवित्जर और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 9 ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे।

एक साथ मिले कई डील

HAL को एक साथ कई डील मिली है। इस महीने की शुरुआत में कैबिनेट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 6,828.36 करोड़ रुपये में 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। वहीं, भारतीय तट रक्षक के लिए HAL से एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) MK-III की खरीद की बात की गई है।

डिसक्लेमर: उपरोक्त सूचना एक सामान्य जानकारी आधारित है, न कि निवेश की सलाह. निवेश से पूर्व एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending