नेशनल
शशि थरूर के ‘स्मार्ट’ सवाल पर छिड़ी बहस, मंत्री ने दी सेमिनार की चुनौती
नई दिल्ली। लोकसभा में आज मोदी सरकार की स्पेशल परियोजना स्मार्ट सिटी पर कांग्रेस और सत्ता पक्ष के बीच खूब सवाल जवाब हुआ। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने स्मार्ट सिटी परियोजना में अनियोजित कामकाज को लेकर सवाल पूछ लिया।
थरूर ने कहा कि जहां वाराणसी में कई परियोजनाएं 98 फीसदी तक पूरी हो गई हैं वहीं कुछ शहरों में महज 3 प्रतिशत तक ही कामकाज हुआ है। थरूर के इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने थरूर को सेमिनार की चुनौती दे डाली।
क्या था थरूर का सवाल
थरूर ने कहा कि मैं स्मार्ट सिटी में एक बात को लेकर काफी चिंतित हूं। इस बारे में मंत्री जी से मेरा सवाल है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के पूरा होने में अब केवल 4 महीने का ही वक्त है। जून 2023 में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य है।
2016 में आपने वाराणसी और छत्तीसगढ़ के अटल नगर को चुना था। स्मार्ट सिटी के लिए वाराणसी में 98 प्रतिशत से ज्यादा परियोजनाएं पूरी हो गए हैं जबकि अटल नगर में महज 3.08 फीसदी प्रोजेक्ट ही पूरा हुआ है। आखिर ये अनियोजित कामकाज क्यों हो रहा है?
मंत्री का जवाब
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने थरूर के सवाल पर बड़ा रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरा बड़ा आसान सवाल है जब आप फैक्ट एंड फीगर पढ़ते हैं तो बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है।
दरअसल, जबतक स्मार्ट सिटी के शहरों से कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं आ जाता है तबतक काम को पूरा नहीं बताया जाता है। सभी 100 स्मार्ट सिटी में तेजी से काम हो रहा है। हां, कोविड के कारण और कुछ स्थानीय वजहों से देरी हुई है। राज्य सरकारों की भी भूमिका होती है।
थरूर को दी चुनौती
पुरी ने कहा कि मैं आदरणीय सदस्य को यह भी कहना चाहता हूं कि हमें अन्य सदस्यों के साथ एक स्पेशल सेमिनार भी आयोजित करना चाहिए, ताकि वहां अन्य मुद्दों को लेकर बात कर लें लेकिन हम ये नहीं कह सकते हैं कि राज्य में काम क्यों नहीं हो रहा है? मैं इसपर अपनी राय नहीं रख सकता हूं।
स्मार्ट सिटी में देरी के लिए कुछ कॉमन फैक्टर भी हैं, जिसका असर पड़ रहा है। राजकोट में स्थानीय सांसद और लोकल अधिकारी हर तीन महीने में बैठक करते हैं, वहां तेजी से काम हो रहा है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी पर दिया जवाब
थरूर के उस सवाल पर कि वाराणसी में काम 98 फीसदी कैसे हो गया, पर पुरी ने कहा कि मैं सदस्य से आग्रह करूंगा कि जब आप हमारी वेबसाइट देंखे तो पूरी तरीके से देखें। सितंबर 2017 में पहले राउंड में वाराणसी स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था
वहीं छत्तीसगढ़ का अटल नगर राउंड तीन में घोषित किया गया था। पहले राउंड और तीसरे राउंड की आप तुलना नहीं कर सकते हैं। पढ़े-लिखे सदस्यो को इस तरह की बातों से बचना चाहिए।
Shashi Tharoor hardeep puri in loksabha, Shashi Tharoor hardeep puri, Shashi Tharoor hardeep puri debate in loksabha,
नेशनल
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा