क्रिकेट
शिखर धवन ने कहा- अगर मैं सेलेक्टर होता तो शुभमन गिल को…..
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी बात कही है। इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में शुभमन गिल की जमकर तारीफ की।
बता दें कि शिखर धवन की जगह वनडे में शुभमन गिल ने ली, लेकिन इसके बावजूद भी वह उनसे नाखुश नहीं है। शिखर आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे है।
इंटरव्यू में शिखर धवन से जब शुभमन गिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गिल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, शुभमन ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसके कारण ही उनकी भारत की वनडे टीम में एंट्री हुई।
जब उनसे पूछा गया कि अगर आप सेलेक्टर होते तो आप शिखर धवन को इतना लंबा मौका देते? उन्होंने कहा कि शुभमन ने इंटरनेशनल में जितना अच्छा प्रदर्शन किया, तो मैं शिखर के ऊपर शुभमन को चुनता।
उन्होंने कहा कि शुभमन काफी अच्छा कर रहा है, तो हमें इसे स्वीकार करना चाहिए, हालांकि मैं मौकों के लिए हमेशा तैयार हूं। कब मैजिक हो जाए, इसका नहीं पता, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहा हूं।
गौरतलब है कि शिखर धवन ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा। इससे पहले धवन ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टीम की कप्तानी भी कर चुके थे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने मुझे बैक किया और कहा कि विश्व कप तक तुम्हारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा मेरी एक दो सीरीज अच्छी नहीं थी, तो रोहित-राहुल ने शुभमन को मौका दिया और उन मौकों को शुभमन ने भुनाया भी।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे