खेल-कूद
शिखर धवन वर्ल्ड कप में रोहित के साथ करेंगे ओपनिंग: सबा करीम
नई दिल्ली। ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन लगातार भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में वह टीम इंडिया की कप्तानी भी कर रहे हैं मगर सवाल यह है कि जब केएल राहुल की टीम में वापसी होगी तो क्या धवन फिर भी टीम में अपनी जगह बना पाएंगे?
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि धवन की वनडे टीम में जगह पक्की हो गई है और वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।
यह भी पढ़ें
महिला T20 एशिया कप: भारत ने बांग्लादेश को हराया, शैफाली की तूफानी पारी
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
सबा करीम ने कहा ‘शिखर धवन की टीम में जगह पक्की हो गई है। उन पर हर समय दबाव बनाने की कोई जरूरत नहीं है। एक या दो मैच ऐसे होंगे जहां वह रन नहीं बना पाएंगे। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन अगले 50 ओवर के विश्व कप में सलामी बल्लेबाज होंगे।’
सबा करीम ने कहा हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम में जोरदार वापसी की है। इस खिलाड़ी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि धारधार गेंदबाजी कर एक बार फिर दुनिया को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। लेकिन टीम इंडिया अभी भी हार्दिक का रिप्लेसमेंट ढूंढ नहीं पाई है।
उन्होंने कहा जब पांड्या चोटिल थे तो भारत को उनके जैसे धाकड़ ऑलराउंडर की कमी महसूस हुई थी। टीम में शार्दुल ठाकुर को उनके विकल्प के रूप में देखा जा सकता है, मगर इन दोनों खिलाड़ियों में एक बड़ा अंतर है।
उन्होंने कहा शार्दुल एक बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी है लेकिन हार्दिक पांड्या बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। यह एक बड़ा अंतर है। हम निश्चित रूप से शार्दुल को तैयार कर सकते हैं। लेकिन मैं उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारत के नंबर 1 या दूसरे गेंदबाज बनते नहीं देखता। वह केवल तीसरे सीमर के रूप में खेल सकते हैं। अगर वह अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है तो यह एक अतिरिक्त फायदा होगा।’
खेल-कूद
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबियत खराब, हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया
मुंबई। भारतीय टीम के क्रिकेटर विनोद कांबली का अभी सचिन तेंदुलकर के साथ वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सचिन को अपने बैठने के लिए कहते हैं। दोनों पुराने दोस्त कोच रमाकांत आचरेकर के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मिले थे। इस कार्यक्रम में भी कांबली की हालत खराब लग रही थी। कांबली का जब तेंदुलकर के साथ वीडियो वायरल हुआ। उसके बाद भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीतने वाले सदस्य उनकी मदद के लिए सामने आए। कपिल देव आर्थिक तौर उनकी मदद के लिए तैयार थे। अब फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई है। कांबली की तबियत अचानक खराब हो गई है और उन्हें ठाणे के प्रगति हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है और सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं।
करियर की शुरुआत में भारत के किया दमदार प्रदर्शन
विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए साल 1991 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में साल 1993 में टेस्ट में डेब्यू किया। शुरुआत में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। वह भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 14 पारियों में ऐसा किया था। लेकिन बाद में वह प्रदर्शन को छोड़कर निजी जीवन के लिए फेमस रहे।
ऐसा रहा है विनोद कांबली का करियर
विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए 17 टेस्ट मैचों में कुल 1084 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 104 वनडे मैचों में कुल 2477 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। 2000 के दशक में उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और इसी वजह से वह टीम इंडिया से बाहर हो गए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ खेला।
-
नेशनल3 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल3 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन2 days ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश