Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तमिल स्टार विजयकांत के निधन से सदमे में साउथ इंडस्ट्री, फैंस व सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Actor Vijayakanth Death

Loading

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और DMDK के चीफ विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर और पॉलिटिशियन का निधन कोरोना की वजह से हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो विजयकांत पिछले कुछ समय से कोरोना इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, जहां 71 वर्षीय एक्टर का इलाज चल रहा था।

चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में भर्ती एक्टर पिछले 14 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, जहां कोरोना की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनके निधन की खबर से उनका हर चाहने वाला शोक में है, साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया पर एक्टर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

इन सितारों ने विजयकांत को दी श्रद्धांजलि

1979 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजयकांत के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

पोन्नियिन सेल्वन स्टार चियान विक्रम ने विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “सबसे प्यारे और केयरिंग विजयकांत के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हम आपको बहुत याद करेंगे कैप्टन”।

कमल हासन ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरे प्रिय भाई विजयकांत के निधन की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है। NPDA (National Progressive Dravida Association) के फाउंडर और तमिल सिनेमा के एक यूनिक एक्टर और कैप्टन को सभी बहुत प्यार करते थे। उनके हर एक्शन में इंसानियत झलकती थी”।

जूनियर एनटीआर और सोनू सूद ने भी किया याद

RRR स्टार जूनियर एनटीआर ने विजयकांत ने निधन पर दुःख जताते हुए लिखा, “विक्रम गारू के निधन की खबर सुनकर बेहद दुःख हुआ। वह सिनेमा और राजनीति दोनों ही जगह के पावरहाउस थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाए”।

सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कालाजगर, मेरी पहली फिल्म ही मुझे लीजेंड विजयकांत सर की तरफ से तोहफे के रूप में मिली थी। उन्हें मेरी एक फोटो मिली और अगले ही पल मैं उनके साथ शूटिंग कर रहा था। मेरा करियर उनकी देन है। आपको बहुत याद करुंगा सर। रेस्ट इन पीस कैप्टन”।

विजयकांत के निधन की खबर ने तोड़ा फैंस का दिल

राजनेता और एक्टर विजयकांत के निधन की खबर ने सिर्फ सितारों का ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों का भी दिल तोड़ दिया है। फैंस एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “ये कॉलीवुड फैंस के लिए एक बहुत ही दुखद न्यूज है”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “हम थलापति के फैंस आपको हमेशा याद करेंगे”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे कैप्टन”। आपको बता दें कि विजयकांत ने सिवप्पू माली, ओम शक्ति, राजनदाई, पोनमाना सेल्वन, जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ में इस बार कई नई पहल की जा रही हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। महाकुम्भ मेले में एक ऐतिहासिक पहल के तहत इंडो-जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का हिंदी संस्करण प्रदर्शित किया जाएगा। यह विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में 22 जनवरी बुधवार को सुबह 10:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास आयोजित होगी।

श्रीराम की अद्वितीय गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी फिल्म

फिल्म भगवान श्रीराम की अद्वितीय गाथा, उनकी निष्ठा और अधर्म पर धर्म की विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है। यह महाकुम्भ मेले में बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की जा रही है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह फिल्म परिवारों और हर आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक होगी। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को देशभर में रिलीज़ की जाएगी। महाकुंभ में इसका प्रदर्शन इसे और अधिक विशेष बनाता है। इस अद्भुत सिनेमाई अनुभव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु सुबह 10 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6 में आ सकते हैं।

Continue Reading

Trending