Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर व 25 हजार का इनामी दुलारे गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

Published

on

Shooter of Mukhtar Ansari gang Dulare arrested, illegal pistol recovered

Loading

मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी 25 हजार के इनामिया शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे को को पुलिस ने दक्षिणटोला के मतलूपुर मोड़ से गुरुवार की रात दस बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल व 32 बोर की कारतूस बरामद की गई है।

शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह रामसिंह मौर्या व गनर की हत्या मामले में सह अभियुक्त के साथ गैंगस्टर एक्ट में 13 साल से फरार चल रहा था। एसओजी, सर्विलांस व दक्षिणटोला पुलिस गुरुवार की रात 10 बजे के करीब मतलूपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुख्तार अंसारी (आइएस 191 का सरगना) गिरोह का नजदीकी शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे को गिरफ्तार कर लिया।

वह चंदौली जनपद के चकलडीहा का निवासी है। चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह रानीपुर थाना के फत्तेपुर निवासी रामसिंह मौर्या व गनर सतीश कुमार की वर्ष 2010 में हत्या कर दी गई थी।

इस संबंध में दक्षिणटोला थाने में मुख्तार अंसारी सहित उसके अन्य गुर्गों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में रामदुलारे सह अभियुक्त था। इसके बाद मुख्तार अंसारी सहित गिरोह के सदस्य रामदुलारे सहित अन्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की गई थी।

वर्ष 2010 से ही वांछित मदुलारे फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध पूर्व में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके ऊपर दक्षिणटोला में तीन व चंदौली जनपद में हत्या, एनडीपीएस एक्ट, गोवध सहित कई मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।

एएसपी महेश सिंह अत्री ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी बेलवाघाट आनंद सिंह चौहान, दक्षिणटोला थाने के हेड कांस्टेबिल विनोद यादव, बब्बन सिंह चौहान, अनिरूध्द सिंह, अविनाश धर दूबे, बृजेश मौर्य आदि शामिल थे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending