Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली ने की फैंस से अपील, कही- ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से हर कोई हैरान था। सिद्धार्थ के फैंस उनके असमयिक निधन से काफी परेशान थे। हर कोई उनकी फैमिली को लेकर चिंतित नज़र आ रहा था। वहीं अब अभिनेता की फैमिली ने स्टेटमेंट जारी कर फैंस से अपील की है।

सिद्धार्थ की फैमिली ने स्टेटमेंट रिलीज़ किया है जिसमें उन्होंने प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की अपील की है। उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा- ”जो भी सिद्धार्थ की जर्नी का हिस्सा रहे और बहुत प्यार जताया, उनका हार्दिक आभार। ये निश्चित तौर पर अंत नहीं है, सिद्धार्थ हमेशा सभी के दिल में रहेंगे।

सिद्धार्थ अपनी प्राइवेसी की वैल्यू करते थे। इस लिए हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी फैमिली को प्राइवेसी दें। मुंबई पुलिस फोर्स को उनकी संवेदनशीलता के लिए खास तौर पर थैंक्यू। वो शील्ड की तरह रहे, हमें प्रोटेक्ट किया और हर मिनट हमारे साथ खड़े रहे।

प्लीज सिद्धार्थ को अपनी यादों और प्रार्थनाओं में रखिये। ॐ शांति। शुक्ला फैमिली। बता दें कि सिद्धार्थ की फैमिली ने 6 सितंबर को प्रेयर मीट रखी है। इस प्रेयर मीट में फैंस भी वर्चुअली हिस्सा ले सकते हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। एक्टर के जाने बाद उनकी फैमिली खुद को संभालने की कोशिश में लगी है। वहीं सिद्धार्थ की मां और बहनें एक दूसरे का सहारा बनी हुई हैं।

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending