उत्तराखंड
सिलक्यारा सुरंग हादसा: रात भर चला ड्रिलिंग का काम, रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। उम्मीद की जा रही है आज बुधवार रात या फिर गुरूवार सुबह तक मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया जाएगा।
रात भर ड्रिलिंग का काम चला
श्रमिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात भर ड्रिलिंग का काम चला। ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। सातवें पाइप की वेल्डिंग का काम चल रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है।
37 श्रमिक आ रहे ऊपर, ऐसे होगा रेस्क्यू
बीआरओ के अधिकारी सरोज मांझी ने कहा कि हम सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं। कुल 37 श्रमिक ऊपर जा रहे हैं। हमने सड़क निर्माण का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और मशीनें भी पहुंच गई हैं।
तैयारियां हुई पूरी, बुलाई गई एंबुलेंस
प्रशासन भी अपनी अन्य तैयारी में जुट गया है। श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पर्याप्त एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है। टिहरी और अन्य जनपद से भी एंबुलेंस मंगाई गई है।
सूरज ढलते ही सर्द हवाएं बन रहीं चुनौती
बचाव ऑपरेशन में तमाम एजेंसी के साथ ही पुलिसकर्मी, आईटीबीपी जवान भी जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में दिन में तो तापमान तेज धूप के बीच सामान्य रहता है लेकिन शाम को सूरज ढलते ही सर्द हवाएं चुनौती बन रहीं हैं। भारी ठंड के बावजूद बचाव दल से जुड़ी किसी भी टीम का हौसला कम नहीं है।
उत्तराखंड
सीएम धामी ने देहरादून में कुल 188.07 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चार जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, दो ‘ऑटोमेटेड पार्किंग’ और एक भूतल पार्किंग सहित देहरादून में कुल 188.07 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देहरादून शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से दो ‘ऑटोमेटेड पार्किंग’ और एक भूतल पार्किंग बनने से लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी व समय और संसाधन की भी बचत होगी।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत देश के पांच सबसे अच्छे शहरों में देहरादून को शामिल किए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को वायु प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने के संकल्प के साथ शहर में चार ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि सात अन्य स्थानों पर भी ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। धामी ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ के माध्यम से एक ओर जहां शहरवासियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार से चलाए गए तीन बचाव एवं पुनर्वास वाहन शहर में भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ‘स्मार्ट टॉयलेट्स’ और ‘स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट’ की शुरुआत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही शहर में लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है जबकि शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन1 day ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण