पंजाब
भगवंत मान ने पहनी चूड़ियां, अजनाला मामले में टेके घुटने : सुनील जाखड़
पटियाला। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ आज पटियाला पहुंचे और पत्रकारों से रूबरू हुए। सुनील जाखड़ ने कहा पंजाब में अफरा-तफरी मची हुई है और वे आपके माध्यम से लोगों को सतर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ऐसी स्थिति न बने। वे पंजाब के लोगों को जगाने के लिए पटियाला आए हैं, हमें पार्टियों से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है।
उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोगों को यह कहते सुना जा सकता है कि उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं। पंजाब में हो रही हत्याओं के बारे में उन्होंने लोगों से कहा कि आज समय की मांग है, इसमें देरी नहीं की जानी चाहिए।
दिल्ली के लोग पंजाब नहीं चला सकते राघव चड्ढा, केजरीवाल पंजाब के लायक नहीं
उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पर बोलते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी 360 करोड़ रुपये मांग रही है, 164 करोड़ रुपये दीजिए. जिससे साफ है कि दिल्ली की जनता को ये अंदाजा ही नहीं है कि ये पंजाब को चलाने वाले राघव चड्ढा हैं, केजरीवाल पंजाब के लायक नहीं हैं। उनकी गलत नीतियों की वजह से यूनिवर्सिटी की यह हालत कैसे हो गई है।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि आज समझ आया कि वह जेट क्यों खरीद रहे हैं क्योंकि वह पंजाब के पैसों से आप को पूरे देश में मजबूत करने में लगे हैं, जबकि मेहनत की कमाई पंजाब की है पंजाब के वित्त मंत्री पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि इस बार शराब के राजस्व में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जाखड़ ने जेट खरीदने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पंजाबियों की गाढ़ी कमाई का पैसा देश में पार्टी के विस्तार में लगा रहे हैं।
कांग्रेस पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने गुटों को विधानसभा में पेश किया है क्योंकि वे जानते हैं कि यह सभी चोर हैं। नकली सिखों से बहुत सावधान रहें यह शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है, हमें पार्टियों से ऊपर उठना होगा, उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान अगर चूड़िया दल है तो हमने चूड़ियां नहीं पहनी। अगर वे अपनी जिम्मेदारी से भागेंगे तो भागेंगे नहीं। हमारे गृह मंत्री पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
उन्होंने CM भगवंत मान से कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करो, सबके साथ समान व्यवहार करो, लेकिन अपने और दूसरों के लिए कानून बराबर रखो।
पंजाब
पंजाब के सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, सीएम मान सरकार का बड़ा फैसला
चंडीगढ़। पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार काम कर रही है। सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
IIT कानपुर की मदद से तैयार किया AI सॉफ्टवेयर मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता