Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

भगवंत मान ने पहनी चूड़ियां, अजनाला मामले में टेके घुटने : सुनील जाखड़

Published

on

Sunil Jakhar in patiala

Loading

पटियाला। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ आज पटियाला पहुंचे और पत्रकारों से रूबरू हुए। सुनील जाखड़ ने कहा पंजाब में अफरा-तफरी मची हुई है और वे आपके माध्यम से लोगों को सतर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ऐसी स्थिति न बने। वे पंजाब के लोगों को जगाने के लिए पटियाला आए हैं, हमें पार्टियों से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है।

उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोगों को यह कहते सुना जा सकता है कि उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं। पंजाब में हो रही हत्याओं के बारे में उन्होंने लोगों से कहा कि आज समय की मांग है, इसमें देरी नहीं की जानी चाहिए।

दिल्ली के लोग पंजाब नहीं चला सकते राघव चड्ढा, केजरीवाल पंजाब के लायक नहीं

उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पर बोलते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी 360 करोड़ रुपये मांग रही है, 164 करोड़ रुपये दीजिए. जिससे साफ है कि दिल्ली की जनता को ये अंदाजा ही नहीं है कि ये पंजाब को चलाने वाले राघव चड्ढा हैं, केजरीवाल पंजाब के लायक नहीं हैं। उनकी गलत नीतियों की वजह से यूनिवर्सिटी की यह हालत कैसे हो गई है।

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि आज समझ आया कि वह जेट क्यों खरीद रहे हैं क्योंकि वह पंजाब के पैसों से आप को पूरे देश में मजबूत करने में लगे हैं, जबकि मेहनत की कमाई पंजाब की है पंजाब के वित्त मंत्री पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि इस बार शराब के राजस्व में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जाखड़ ने जेट खरीदने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पंजाबियों की गाढ़ी कमाई का पैसा देश में पार्टी के विस्तार में लगा रहे हैं।

कांग्रेस पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने गुटों को विधानसभा में पेश किया है क्योंकि वे जानते हैं कि यह सभी चोर हैं। नकली सिखों से बहुत सावधान रहें यह शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है, हमें पार्टियों से ऊपर उठना होगा, उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान अगर चूड़िया दल है तो हमने चूड़ियां नहीं पहनी। अगर वे अपनी जिम्मेदारी से भागेंगे तो भागेंगे नहीं। हमारे गृह मंत्री पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने CM भगवंत मान से कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करो, सबके साथ समान व्यवहार करो, लेकिन अपने और दूसरों के लिए कानून बराबर रखो।

Continue Reading

पंजाब

गणतंत्र दिवस को लेकर सीएम भगवंत मान ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Published

on

Loading

पंजाब। गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के चार मुख्य स्थलों पर स्पेशल नाके लगाए। यह नाकाबंदी शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक की गई। इन नाकों पर पुलिस ने गाड़ियों से लेकर लोगों के सामान की भी तलाशी ली।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि ई.आर.एस. की टीमों ने एम.बी.डी. मॉल, क्यूरो मॉल, वडाला चौक और पठानकोट चौक पर स्पैशल नाके लगाए थे। इस नाकाबंदी पर पुलिस ने वाहनों के दस्तावेजों से लेकर गाड़ियों की तलाशी ली तथा लोगों के सामान की चैकिंग भी की। हाल ही में डी.जी.पी. गौरव यादव ने पंजाब भर में गणतंत्र दिवस को लेकर दिन रात पैट्रोलिंग और चैकिंग करने के आदेश दिए थे ताकि कोई आपराधिक छवि वाला व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी स्थान बदल बदल कर स्पैशल नाकेबंदी की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले लोगों की पहचान सार्वजिनक नहीं होने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस-2025 के शांतिपूर्ण कार्यक्रमों को यकीनी बनाने के लिए डी.जी.पी. गौरव यादव ने पूरे राज्य में सुरक्षा उपाय बढ़ाने, पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने और रात्रिकालीन अभियान तेज करने के आदेश जारी किए हैं।

डी.जी.पी. ने विशेष डी.जी.पी. आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके, ए.डी.जी.पी. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) नीलाभ किशोर और ए.डी.जी.पी. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान के साथ अमृतसर और जालंधर का दौरा किया और कमिश्नरेट-अमृतसर और जालंधर और पुलिस रेंज-बॉर्डर, जालंधर और लुधियाना के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की भी समीक्षा की।

 

Continue Reading

Trending