Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

सुप्रिया सुले का दावा- NCP में कोई टूट नहीं, अजित पवार ने उठाया है अगला कदम

Published

on

Supriya Sule claims - there is no break in NCP

Loading

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आज गुरुवार को एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि NCP में कोई टूट नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने बस अगला कदम उठाया है। एनसीपी में कोई टूट नहीं हुई है। सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष है और जयंत पटेल महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष हैं।

40 विधायकों के साथ अजित पवार ने तोड़ी थी पार्टी

गौरतलब है कि बीती 2 जुलाई को अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र की एकनाथ सिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। बगावत के बाद उन्होंने दावा किया था एनसीपी के 40 विधायकों का उनके पास समर्थन है।

पार्टी को तोड़ने के बाद शरद पवार और सुप्रिया सुले ने कई बार खुले तौर पर अजित पवार पर तंज कसा है। वहीं, पार्टी को तोड़ने के बाद अजित पवार अपने चाचा से चार बार मुलाकात भी कर चुके हैं।

सुप्रिया ने इसरो को दी बधाई

चंद्रयान-3 की सफलता पर सुप्रिया सुले ने इसरो को बधाई देते हुए कहा,”यह इसरो की सफलता है और यह स्पष्ट है। हमारे पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने विज्ञान और इसकी प्रगति के बारे में बात की थी और भारत में एक वैज्ञानिक स्वभाव होना चाहिए। कहा,”मुझे लगता है कि यह सरकार से अधिक इसरो की सफलता है।”

बता दें कि सुप्रिया सुले ने कई बार कहा कि एक परिवार के रूप में हमारे और उनके (अजित पवार) बीच कोई तकरार नहीं है। हमारी विचारधारा भी एक है।

Continue Reading

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending