बिजनेस
जीएसटी कलेक्शन में उछाल का सिलसिला जारी, अगस्त में 28 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली। देश के जीएसटी कलेक्शन में उछाल का सिलसिला लगातार जारी है। अगस्त 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन साल दर साल 28 प्रतिशत उछला है। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त का जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रहा, जिसमें सीजीएसटी ₹24,710 करोड़, एसजीएसटी ₹30,951 करोड़, आईजीएसटी ₹77,782 करोड़ और उपकर है।
बता दें कि अगस्त 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने में ₹1,12,020 करोड़ के जीएसटी राजस्व से 28% अधिक है। वहीं, लगातार छह महीनों से मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
अगस्त 2022 तक जीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 33% की वृद्धि हुई है, जो बहुत अधिक उछाल दिखाता है। जुलाई 2022 के महीने के दौरान, 7.6 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए, जो जून 2022 में 7.4 करोड़ से मामूली अधिक और जून 2021 में 6.4 करोड़ से 19% अधिक था।
अप्रैल में सबसे ज्यादा कलेक्शन
बता दें कि अप्रैल 2022 में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 67 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। वहीं, जुलाई 2022 में कलेक्शन 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये के पार था। यह दूसरा बड़ा कलेक्शन है।
भारत में केपीएमजी में इनडायरेक्ट टैक्स के पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा, “लगातार हाई कलेक्शन अच्छे संकेत हैं। यह शानदार कलेक्शन कोविड मामलों में उतार-चढ़ाव और कुछ हद तक मुद्रास्फीति के अलावा सरकार द्वारा बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के बावजूद है।”
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान