Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

IND vs SA: दूसरे T20 में कहां हुई चूक? कौन रहा हार का जिम्मेदार; सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह

Published

on

Suryakumar Yadav Statement, IND vs SA 2nd T20

Loading

नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की नेतृत्व वाली भारतीय टीम को दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। DLS के तहत इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जी लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में सूर्या और रिंकू का बल्ला जमकर गरजा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इनकी पारी टीम के किसी काम नहीं आई। मैच में मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार की वजह बताई।

सूर्यकुमार यादव ने मैच में मिली हार की बताई वजह

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इंडिया की बैटिंग के बाद उन्हें ये एक विनिंग टोटल लग रहा था,लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शुरुआती 5-6 ओवर्स में ही मैच उनसे छीन लिया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने मैच में शानदार बललेबाजी की, जिसके बार में हम बात कर रहे थे कि ग्राउंड पर जाओ और खेलकर आओ।

सूर्या ने कहा कि यह क्रिकेट का वह ब्रांड है, जिसके बारे में हम बात कर रहे थे, बस बाहर जाएं और खुद को अभिव्यक्त करें। गीली गेंद के साथ यह मुश्किल था, लेकिन भविष्य में हमें ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और यह हमारे लिए सीख है। तीसरे T20 का मुझे इंतजार है।

सूर्या ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

सूर्यकुमार यादव ने T20I में दो हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने अपनी 56वीं पारी के दौरान ये कमाल किया और इस दौरान विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट कोहली ने भी 56 पारी में T20I में 2000 रन पूरे किए थे। इस दौरान सूर्या ने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। साउथ अफ्रीका की धरती पर सूर्यकुमार बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending