Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

IND vs AUS: सीरीज जीतने के बाद फूले नहीं समाए कप्तान सूर्या, कहा- यह बड़ा उत्साहवर्धक एहसास

Published

on

Suryakumar Yadav very happy after winning T20 series against Australia

Loading

नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है। रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से मात दी। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में कहर बरपाया।

जीत के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि जिस तरह से टीम प्रदर्शन कर रही है, वह देखकर अच्छा लग रहा है। गौरतलब हो कि रायपुर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह 46 रन और जितेश की कैमियों पारी की बदौलत 174 रन का स्कोर बनाया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सका। अक्षर पटेल ने तीन विकेट चटकाए। दीपक चाहर को दो विकेट मिला।

टीम का प्रदर्शन देख खुश हैं कप्तान सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने कहा, टॉस के अलावा सब कुछ हमारे हिसाब से हुआ। जीतना बड़ा उत्साहवर्धक एहसास है। हमारे युवा खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह देख कर अच्छा लग रहा है। आज के मैच में स्थिति की परवाह किए बिना सभी ने खुल कर खेला और यही मैंने उनसे कहा भी था कि निडर रह कर अपने खेल को आगे बढ़ाया जाए और उसके बाद हम देखेंगे कि क्या होता है।

भारत ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में खेला जाए। इसके बाद सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट तैयारियों में जुट गया है।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending