Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सुयश-किश्वर का 4 महीने का बेटा हुआ कोरोना संक्रमित, टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की दुखद खबर

Published

on

Loading

बॉलीवुड समेत टीवी जगत के कई स्टार्स लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब टीवी के पॉपुलर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का 4 महीने का बेटा निरवैर कोविड-19 से संक्रमित हो गया है। किश्वर ने एक पोस्ट लिखकर इस बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस दौरान उनके पति सुयश लगातार उनका सपोर्ट करते दिखे। उन्होंने ये पोस्ट अपनी 11वीं डेटिंग एनिवर्सिरी पर लिखी।

kishwar merchant and suyyash rai

‘निरवैर को भी वायरस ने पकड़ लिया’-किश्वर

किश्वर ने एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘सबसे पहले हैप्पी डेटिंग एनिवर्सिरी सुयश। मैं इसे 11 साल से जानती हूं और ओह यह बहुत बदल गया है… उसे पहले से ज्यादा परिपक्व देखा, ज्यादा समझदार, जिम्मेदार और प्यार करने वाला। 5 दिन पहले निरवैर की नैनी कोविड से संक्रमित हो गई और उसके बाद जो हुआ वह हमारे लिए एक आपदा थी। हमारी हाउस हेल्प संगीता को कोविड हो गया है और वह क्वारंटीन में हैं। हमारे साथ रह रहे सुयश का साथी सिड संक्रमित हो गया है और फिर हमारे लिए जो सबसे बुरा हुआ… निरवैर को भी वायरस ने पकड़ लिया। तो हम दोनों के पास खाना बनाने और सफाई करने वाला कोई नहीं है और हां निरवैर की मदद करने वाला कोई नहीं था जब वह इतने दर्द में था।’

Kishwer Merchant cuddles with newborn baby boy in unseen pic shared by husband Suyyash Rai. See here - Hindustan Times

किश्वर ने आगे सुयश की एक पार्टनर के तौर पर की तारीफ

Kishwer Merchant: Being a mother at 40 is cool. Age is just a number. - Hindustan Times

किश्वर ने आगे सुयश की एक पार्टनर के तौर पर तारीफ की और कहा कि ‘उसने सारी चीजों में मदद की। संगीता और सिड के लिए नाश्ता बनाया, मेरे बैक में मसाज किया। मेरे आंसू पोंछे, मेरे साथ खड़ा रहा, मुझे आराम करने दिया।‘ उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें गर्व है सुयश के साथ उन्होंने शादी की।

Continue Reading

मनोरंजन

UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित

Published

on

Loading

जब कभी आपको आपके काम के लिए सम्मानित किया जाता है तो ज़िम्मेदारियां और उत्साह और बढ़ जाता है… ऐसे ही युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रसिद्द फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा द्वारा 31वें UPAA अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया… इस अवार्ड फंक्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई… साथ ही अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया…

कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया… उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला का सम्मान करते हैं… बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी देते हैं…. इनके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता राहुल रॉय और अभिनेता रजनीश दुग्गल का भी भव्य स्वागत किया गया… संस्था के संरक्षक और फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने मेहमानों का स्वागत किया… साथ ही संस्थापक वामिक खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा “ऐसे अवॉर्ड कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को पथ प्रदर्शित करते हैं… साथ ही संरक्षक नितिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया… नितिन मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं और अवॉर्ड समारोह सहित कई कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए जाने जाते हैं… इस अवार्ड शो में फ़िल्मी जगत के साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया… कार्यक्रम के दौरान फिल्मी दुनिया समेत शहर के नामचीन लोग शामिल हुए… जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह (पर्यटन मंत्री), , विनीत सिंह (एमएलसी), डॉ. जी. के. गोस्वामी (एडीजी) और प्रखर मिश्रा ( निर्देशक ,यूपी पर्यटन) फिल्म निर्माता मयूर बारोट शामिल हुए…

इस अवार्ड शो में बॉलीवुड से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया… जिनमें प्रसिद्द फिल्म निर्माता और निर्देशक सुनील दत्त, (इम्पा के अध्यक्ष) व निर्माता-निर्देशक अभय सिन्हा, इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता, बॉलीवुड लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य, और सारेगामा फेम प्लेबैक सिंगर विनीत कुमार को सम्मानित किया गया… इसके अलावा फिल्म अभिनेताओं में अभिनेता राहुल रॉय, अभिनेता फैज़ान कुरैशी, अभिनेता अनिल रस्तोगी, अभिनेता रजनीश दुग्गल, अभिनेता शरद मल्होत्रा, अभिनेता विक्रम कोचर, अभिनेता संजय गंगनानी, अभिनेता मनीष राय सिंघानिया, अभिनेता रणदीप राय, अभिनेता रोहन गंगोतरा, व अभिनेत्रियों में अभिनेत्री चाहत खन्ना, अभिनेत्री गुरप्रीत कौर, अभिनेत्री निशि, अभिनेत्री शायनी दीक्षित, अभिनेत्री कनक पांडेय, अभिनेत्री नियति सुरेश फतनानी भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेत्री तूलिका बनर्जी, समेत कई हस्तियों को अवार्ड दिया गया… इनके अलावा इमरजेंसी एंड ट्रामा सेण्टर मेदांता के हेड डॉक्टर लोकेन्द्र गुप्ता समेत शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े भी कई लोगो को सम्मानित किया गया…

Continue Reading

Trending