Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

स्वाति मालीवाल को मिली रेप की धमकी, साजिद खान के विरोध में लिखा था पत्र

Published

on

स्वाति मालीवाल

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कमिशन फॉर विमेन (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है। स्वाति ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी देकर कारवाई करने का अनुरोध किया है।

दरअसल, बीते दिनों स्वाति मालीवाल ने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था कि सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपी साजिद खान के बिग बॉस 16 से बाहर किया जाए। अब स्वाति ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ऐसा करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस मामले में जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को राहत, एफआईआर रद्द

आजादी की लड़ाई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आंदोलन में बिहार सदैव आगे रहा : सीएम योगी

स्वाति ने दी पुलिस में शिकायत

स्वाति ने ट्वीट किया है, जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!

स्वाति ने ट्वीट के साथ स्क्रीनशॉट्स अटैच किए हैं। इनमें स्वाति के लिए आपत्तिजनक भाषा लिखी गई है। एक मैसेज में लिखा है कि बिग बॉस से निकलने के बाद साजिद खान तुम्हारा रेप कर देगा।

Swati Maliwal 'receiving threats' for letter against Sajid Khan in Bigg  Boss | Latest News India - Hindustan Times

अनुराग ठाकुर को लिखी थी चिट्ठी

स्वाति मालीवाल ने 10 अक्टूबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्होंने अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा था, साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है कि साजिद खान को इस शो से हटवाएं।

साजिद का हो रहा विरोध

रिऐलिटी शो बिग बॉस में साजिद खान के जाने के बाद कई लोग इस शो का विरोध कर चुके हैं। सोना महापात्रा, उर्फी जावेद, मंदाना करीमी और शर्लिन चोपड़ा सहित इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने साजिद के शो में होने का विरोध जताया।

Continue Reading

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending