खेल-कूद
वर्ल्ड कप के मैचों में भारत के आगे नहीं टिकती दक्षिण अफ्रीका, रिकार्ड दे रहे गवाही
नई दिल्ली। t20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में अब भारत का मुकाबला साऊथ अफ्रीका से होगा। यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2007 और फिर 2014 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में केवल 103 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने साल 2022 में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला भी ले लिया।
फिलहाल अब भारत को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। इससे पहले टी 20 वर्ल्ड कप में छह बार भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से चुका है जिसमें 4 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 2 मैच दक्षिण अफ्रीका अपने नाम करने में कामयाब हुई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2007
भारत और साउथ अफ्रीका का पहली बार 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में आमना-सामना हुआ था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। इसमें रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था। साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी थी। भारत ने ये मैच 37 रन से जीता था। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2009
भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2009 में आमना-सामना हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी थी। भारत ये मैच 12 रन से हार गया था। मैच में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 29 रन बनाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2010
टी20 वर्ल्ड कप 2010 में भारतीय टीम तीसरी बार साउथ अफ्रीका से भिड़ी थी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। भारत ने ये मैच 14 रन से जीता।
टी20 वर्ल्ड कप 2012
भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भी हुई। इस बार भी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 19.5 ओवर में 151 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत ने ये रोमांचक मैच 1 रन से जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप 2014
टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 176 रन बना लिए। भारत ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में 44 गेंद पर 72 रन की पारी खेलकर विराट कोहली नाबाद रहे थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2022
भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार आमना-सामना 2022 के वर्ल्ड कप में हुआ था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बना लिए। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया
खेल-कूद
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग
कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
कहां होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान